24 घंटे बाद भी बोरे में बंद मिले शव की शिनाख्त नहीं

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , रुद्रपुर ( nainilive.com )- रम्पुरा क्षेत्र के अंर्तगत कट्टे में बंद नदी में मिले महिला के शव की शिनाख्त 24 घंटे बाद भी नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। बता दें कि सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे पहाड़गंज व रम्पुरा के बीच बहने वाली कल्याणी नदी के पास बच्चों व लोगों को एक महिला का शव नदी में दिखा। जो कि कट्टे में बंद था लेकिन शव का सिर बाहर निकला हुआ था। शव के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकलवाया।

शव के हाथ-पैरो में गली हुई रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। शव के हुलिया को गुमशुदा लोगों से मिलाया जा रहा है। पुलिस नियमानुसार तीन दिन तक शव की शिनाख्त नहीं होने पर उसका डीएनए सुरक्षित कर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य की वन विभाग की विज्ञप्तियों में वानिकी विषय से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्राथमिकता दिए जाने, तथा महाविद्यालयों व स्कूली शिक्षा में वानिकी विषय को शामिल किये जाने की मांग को लेकर हुई बैठक
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page