वृहद स्वच्छता अभियान को लेकर नामित किये गए नोडल अधिकारी
नैनीताल (nainilive.com )- उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में 18 जून रविवार को वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया है। नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र के नैनीताल क्लब मल्लीताल बाजार वार्ड को छोडते हुए अन्य सभी वार्डो हेतु अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी को नोडल अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी नैनीताल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि नैनीताल शहर के अन्तर्गत आयोजित होने वाले वृहद स्वच्छता अभियान को सफलता पूर्वक संचालन किये जाने हेतु नैनीताल शहर को सेक्टरों में विभाजित करते हुये अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी नामित किया है।
नोडल अधिकारी श्री जोशी ने बताया कि स्नोव्यू समस्त वार्ड हेतु अधिशासी अभियंता लोनिवि रतनेश सक्सेना, शेर का डांडा हेतु जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी, अपर माल रोड से जू तक उप प्रभागीय वनाधिकारी राजकुमार, आवागढ कम्पाउण्ड मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव,राजभवन, सहायक अभियंता राजभवन प्रवेश कुमार, कृष्णापुर, सहायक अभियंता सिंचाई डीडी सती, अयारपाटा, जिला कमांडेट होमगार्ड, हरिनगर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बलवंत कपकोटी, नारायण नगर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी, तल्लीताल बस अडडे से हनुमान गढी, युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, तल्लीताल बाजार फंासी गधेरे से राजभवन तक मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा,सूखाताल से घोडा स्टेण्ड बारापत्थर तक जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल, ठण्डी सडक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल झील अधिशासी अभियंता लोनिवि संजय पाण्डे, उच्चन्यायालय परिसर तहसीलदार सुश्री मनीषा मारकाना, महाअधिवक्ता कार्यालय नैनीताल से शेरवानी तक सहायक अभियंता जिला विकास प्राधिकरण तथा तल्लीताल बस स्टेशन से पांईस मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरूण कुमार को सेक्टर अधिकारी नियुक्ति किया है।
नोडल अधिकारी श्री जोशी ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 15 जून तक अपने-अपने सेक्टर के अन्तर्गत भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी स्वच्छता अभियान से पूर्व एंव पश्चात फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करना भी सुनिश्चित करेंगे साथ ही समस्त सेक्टर अधिकारी सफाई अभियान हेतु सफाई कार्मिकों, वालियनटियरर्स एवं सफाई उपकरण आदि की आवश्यकताओं का आंकलन कर सूचना अधोहस्ताक्षरी एवं उपजिलाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.