हर साँप नहीं होता जहरीलाः जिग्नासु डोलिया
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सेन्ट्रल हिमालयन इन्वायरमेन्ट एसोसियेशन (चिया) नैनीताल तथा सोसाइटी फाॅर माउण्टेन डेवलबमेन्ट एण्ड कंजरवेशन (एस.एम.डी.सी) नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में चिया कार्यालय नैनीताल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजि किया गया कार्यक्रम में श्री जिग्नासु डोलिय (सर्प विशेषज्ञ) द्वारा हिमालयी क्षेत्रों में पाये जाने वाले साॅपो के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही समाज में साॅपों के विषय व्याप्त विभिन्न भ्रान्तियों को भी दूर किया गया। उन्होंने बताया कि दुनिया में पाये जाने वाले कुल साँपो में कुल 10 प्रतिशत साँप ही जहरीले एवं घातक होते है ।
यह भी पढ़ें : उत्तराँचल पंजाबी महासभा ने किया नैनीताल की शीर्ष हस्तियों को सम्मानित
यह भी पढ़ें :प्रधानाचार्या गीता ने खुद को कमरे में किया बंद
यह भी पढ़ें : नवनियुक्त मुख्यमंत्री उत्तराखंड का महिलाओं पर बयान हुआ विवादित
यह भी पढ़ें : देश में कोरोना के मामलों में फिर तेजी , केंद्रीय स्वाथ्य सचिव ने दिए आंकड़े
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में किशोर सुधार गृह से फिल्मी अंदाज में भागे 7 बच्चे
यह भी पढ़ें : नैनीताल में अग्निशमन कर्मचारियों की तत्परता से टला एक और हादसा
उत्तराखण्ड में 35 प्रकार के साँपो की प्रजातियाॅ पायी जाती है। जिसमें से 10 प्रजातियाँ ही जहरीली है और 25 प्रजातियाॅँ जहरीली नहीं है। 10 जहरीली प्रजातियों में से भी केवल 8 प्रजातियाँ ही घातक हैं। इस दौरान एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी।
श्री जिग्नासु डोलिया पिछले एक दशक से साँपों पर अध्ययन कर रहे हैं और वर्तमान मे भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून से किंग कोबरा साँप पर अपना शोध कर रहे है। श्री जिग्नासु जी को अपने अध्ययन के लिए विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय फैलाशिप एवं सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चिया के अवैतनिक सचिव डा0 आशीष तिवारी ने श्री डोलिया जी के अध्ययन की सराहना करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम से हम सभी लोगों का ज्ञानवर्धन हुआ है जो कि भविष्य मे हमारे लिए अवश्य लाभकारी होगा। उन्होने कहा कि हमें लोगों के मध्य साँपों के विषय मे व्याप्त भ्रान्तियों को दूर करने में सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य वक्ता श्री जिग्नासु डोलिया और उनकी पत्नी श्रीमती दिव्या डोेलिया को चिया एवं एस.एम.डी.सी. द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन
चिया के श्री कुन्दन बिष्ट द्वारा किया गया और डा0 श्रुति शाह, सचिव एस.एम.डी.सी. नैनीताल द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्रीमती दीपा उपाध्याय, डा0 बीना फुलारा, डाॅ0 भावना कर्नाटक, डा0 कृष्ण कुमार टम्टा, डा0 नीता आर्या, डा0 नन्दन सिंह, धीरज जोशी, श्रीमती ज्योत्सना टम्टा, चिया एवं एस.एम.डी.सी के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.