UP में नहीं थम रहा बुखार से मौत का सिलसिला,,, 24 घंटे में इतने बच्चों की मौत
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कोरोना के बाद अब यूपी में बुखार का कहर चरम सीमा पर है। आए दिन बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी इसकी चपेट में आ रहे है। कुछ ऐसा ही नजारा हमें यूपी की ताजनगरी यानी की आगरा में देखने को मिला। दरअसल मंगलवार को फतेहाबाद तहसील क्षेत्र में जानलेवा बुखार के चलते सात बच्चों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि फतेहाबाद क्षेत्र के गांव नगला लोहिया उचा बाली निवासी तीन माह की निवेदिता ने बुखार की जांच कराई. लेकिन तीन पैथोलॉजी में टेस्ट कराने पर खून में प्लेटलेट काउंट की अलग अलग रिपोर्ट आयी। जिसके बाद उनकी स्थिति काफी नाजुक हो गई और उन्हें उपचार के लिए आगरा लाया गया था। पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
आपको बता दे कि दिन-प्रतिदिन बढ़ते इस बुखार के चलते लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर वक्त रहते इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वो दिन दूर नहीं जब कोरोना महामारी के तरह ही ये जानलेवा बुखार लोगों के सिर चढ़कर नाचेगा। जबकि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग का कहना है, कि लोग अपने आस-पासे के क्षेत्रों में साफ-सफाई रखे। ताकि गंदगी के कारण कोई बीमारी ने फैले।