डीएसबी परिसर नैनीताल में एनएसएस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
नैनीताल ( nainilive.com )- आज दिनांक 25अप्रैल 2024 राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस बी परिसर नैनीताल द्वारा स्वर्गीय डॉ. आरएस रावल ,स्वर्गीय डॉ सुचेतन साह तथा समाज सेवी स्वर्गीय कुंदन नेगी की स्मृति में जी बी पंत पुस्तकालय डी एस बी परिसर नैनीताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर प्रो.दीवान एस रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल मुख्य अतिथि के रूप में रहे। प्रो.ललित तिवारी ने कार्यकम का संचालन किया। डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवम अभिनंदन किया। प्रो.दीवान एस रावत कुलपति महोदय द्वारा आयोजक मंडल के साथ सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी तथा रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया ।
कार्यकम में प्रो.अतुल जोशी संकायाध्यक्ष वाणिज्य डी एस बी परिसर नैनीताल द्वारा रक्त के महत्व को समझाया तथा कहा कि ईश्वर ने सभी को एक समान रक्त दिया है । रक्तदान शिविर में प्रो.संजय पंत डी एस डब्लू, ,प्रो. एच सी एस चीफ प्रॉक्टर, बिष्ट रक्तदान शिविर में प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार डॉ.दीपक कुमार, डॉ.ललित मोहन द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम में डॉ.अंकिता आर्या , रितिशा शर्मा , सुबिया नाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस शिविर में डॉ.मोहित रौतेला, डॉ.महेश आर्या, डॉ.सरोज पालीवाल ,सौरभ उप्रेती,गरिमा, करन,अपूर्वा, अंसुल कठायत, खुशी मेहरा,हिमांशु मेहरा,जय किशन,चारु जोशी,मान्यता मेहरा,मनप्रीत कौर,पार्थ,सुमीत भंडारी,आयुष सिंह,मानसी नेगी कृष उपाध्याय, अनस हुसैन,आदित्य सिंह,मानस नेगी,मोहमद अदनान,नेहा जंतवाल,आस्था सिंह,मनीषा चंद दीक्षा चंद,संजना भगत मनीषा नेगी,दीक्षित जोशी,नकुल अग्नि, करन ललित ,दीप्ति,उन्नति बिष्ट,तुषार,तापसी गोयल,भूपेंद्र प्रसाद,नितिन कांडपाल ने रक्तदान किया।शिविर में 38 रक्तदाता ने रक्तदान किया।कार्यकम में प्रो.नीलू लोधियल ,प्रो.सुषमा टम्टा,प्रो.लोधियाल,प्रो.अनिल बिष्ट,प्रो.चंद्र कला रावत, डॉ.कुबेर गिनती, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.बिजेंद्र, डॉ.ममता जोशी , डॉ.पूजा जोशी डॉ.पांडे इत्यादि उपस्थित रहें।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.