श्री राम सेवक सभा भवन में शिव पुराण के दूसरे दिन शिव पूजन के साथ व्यास पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा कथा सार का प्रवचन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- सावन में शिव का पूजन और जलाभिषेक और जय भोले से गुंजायमान नैनीताल में श्री राम सेवक सभा भवन में शिव पुराण के दूसरे दिन शिव पूजन के साथ व्यास पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा कथा सार प्रवचन किया ।उन्होंने कहा कि पेड़ के शोभा पाती से है।


श्रावण शुक्ल पक्ष के अधिक मास में शिव एवं विष्णु का पूजन लोक कल्याण के लिए किया जाता है भगवान के लिंग पूजन अर्चन से धर्म , अर्थ ,काम ,मोक्ष की प्राप्ति होती है।सभी पापो का समूल नष्ट होता है। उन्होंने ॐ का महत्व बताया।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित


पूजा में श्री भगवत जोशी जी,आचार्य श्री रमेश चंद्र कांडपाल जी, डॉ राजेंद्र कुमार पांडेय जी, कांति बल्लभ पाठक जी, यजमान राजेंद्र वर्मा सपत्नीक द्वारा शिव पूजन किया गया । शिवार्चन में शिवजी का पूजन में घी , दूध, सहद से किया गया आज भगवान शिव का हरी हरात्मक पूजन हुआ तथा भगवान शिव और भगवान लक्ष्मी नारायण का पूजन किया ।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश


कार्यक्रम में सहभागी श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह , महासचिव श्री जगदीश बवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ,मुकुल जोशी , अशोक साह प्रबंधक श्री विमल चौधरी जी, प्रदीप बिष्ट, गोधन सिंह बिष्ट, भुवन बिष्ट, गिरीश चंद्र जोशी, , प्रोफ ललित तिवारी ,बिमल साह ,कुंदन नेगी, गिरीश भट्ट ,हीरा रावत ,आशु बोरा ,राजेंद्र लाल शाह ,देवेंद्र लाल साह,,डॉक्टर मनोज बिष्ट ,राजेंद्र बिष्ट ,,देवेंद्र जोशी , गोविंद बिष्ट ,सुमन साह ,कुसुम सनवाल , विश्वकेतु वैद्य, जीवन्ति भट्ट, , भारती , ,पुष्प बावड़ी ,हेमलता पांडेय, दीप्ति ,दीपिका ,वंदना पांडे ,हेमा कांडपाल ,तारा बोरा, आदि मातृशक्ति द्वारा नैनीताल में शिव शंकर भोलेनाथ के जयकारे जी सावन माह में देवो के देव महादेव हर हर महदेव बनाया । भजन के साथ कथा सार के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ । भारी संख्या में लोगों ने भक्ति माहौल में शिव की शक्तियों का ज्ञान लिया ।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page