एक बार फिर से सक्रिय हुआ मानसून,,मौसम विभाग ने जारी किया 5 जिलों में अलर्ट
Madhya pradesh न्यूज डेस्क (nainilive.com)- एक बार फिर से मध्य प्रदेश में मानसून की शुरूआत हो चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि जबरदस्त बरसात के साथ मानसून आया है। बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था जो अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिसके बाद मौसम विभाग ने प्रदेश में बरसात के आगमन का अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है जबकि भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दे कि वर्तमान में उत्तर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय गतिविधियों के प्रभाव में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में कम दाब क्षेत्र सक्रिय है। वही मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, गुना, सिवनी, गोंदिया, गोपालपुर और कम दाब क्षेत्र से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है. ट्रफ लाइन साउथ एमपी में अभी कुछ और नीचे आएगी. पश्चिमोत्तर राजस्थान-पंजाब और पूर्वोत्तर अरब सागर-कच्छ के क्षेत्रों में चक्रवातीय गतिविधियां हैं. इसी के कारण प्रदेश भर में 9 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना है.