हल्द्वानी शहर में कोविड से एक की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। रुद्रपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को ब्रेन हेमरेज की शिकायत पर चार दिन पहले एसटीएस में भर्ती कराया गया था। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की रविवार को कोरोना से मौत हो गई।

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को ब्रेन हेमरेज की शिकायत पर चार दिन पहले एसटीएस में भर्ती कराया था। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया। रविवार को संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी ने मौत की पुष्टि की है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि व्यक्ति के ब्रेन का ऑपरेशन हुआ था और वह वेंटिलेटर पर था। करीब 5 माह बाद एसटीएच में कोरोना से मौत हुई है। उन्होंने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद समाचार : प्रसिद्ध छायाकार एवम सीआरएसटी के पूर्व प्रधानाचार्य व शिक्षक ए एन सिंह का निधन , कूटा ने जताया शोक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page