ओएनजीसी ने की 52 लाख की आर्थिक मदद कोरोना संकट से निपटने को, जरूरतमंद 4 हजार परिवारों को वितरित किये राशन किट

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून (nainilive.com)- कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश मेें लाॕक डाउन चल रहा है, लाॕक डाउन के समय में लोगों को ओएनजीसी का सीएसआर प्रभाग अपनी सकारात्मक भुमिका के साथ आगे आया है, उत्तराखण्ड़ में ओएनजीसी द्वारा किये जा रहे कार्यो को लेकर महाप्रबंधक एवं प्रभारी सीएसआर रामराज द्विवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर उनको ओएनजीसी मुख्यालय द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत कोरोना महामारी के तहत किए जा रहे कार्यों का विवरण दिया गया |

गौरतलब हो कि देश की सबसे बड़ी, भारत सरकार की महारत्न तेल कंपनी ओएनजीसी, अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए समाज के प्रति सार्थककता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है, ओएनजीसी देहरादून द्वारा विगत वर्षों में उत्तराखंड में सीएसआर के तहत शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक, सामुदायिक विकास क्षेत्रों में अनेक योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया है | ओएनजीसी देहरादून सीएसआर प्रभाग covid-19 महामारी के दौरान अभी तक सामाजिक संस्थानों एवं जिला प्रशासन के सहयोग से राहत बचाव में सक्रिय भमिका निभा रहा है। हाल ही में देहरादून में विभिन्न 6 सीएसआर प्रोजेक्टों के तहत समाज में 10000 लाभार्थियों को सैनिटैजेर एवं मास्क वितरण से लेकर जगह-जगह फसे श्रमिको एवं असहाय लगभग 4000 परिवारों को जगह-जगह फसे श्रमिको एवं असहाय लगभग 4000 परिवारों को राशन किट वितरण के अतिरिक्त 500 आशा वर्करों के लिए पीपी किट तथा 25000 लाभार्थियों को सैनिटरी नेपकिन आदि कार्यों हेतु लगभग 52 लाख रुपयों की आर्थिक मदद की है। प्रशासन की देखरेख में गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से सामग्री वितरण के विभिन्न अवसरों पर ओएनजीसी के प्रधान निगमित प्रशासन विपुल जैन एवं महाप्रबंधक-प्रभारी सीएसआर रामराज द्विवेदी के दिशा निर्देशन सीएसआर प्रभाग सक्रियता से कार्य कर रहा है | इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण में ओएनजीसी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की और मानवीयता के इस कार्य में आगे भी सकारात्मक सहयोग की आशा व्यक्त की |

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page