इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र नैनीताल में हुआ ऑनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र 2762 नैनीताल केंद्र द्वारा नए प्रवेशित विद्यार्थियों जुलाई 2021के लिए ऑनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इंडक्शन कार्यक्रम को क्षेत्रीय निदेशक डॉ.आशा शर्मा,उपनिदेशक डॉ.रंजन कुमार, सह निदेशक डॉ.जगदम्बा प्रसाद ने संबोधित किया तथा संचालन प्रो ललित तिवारी समन्वयक द्वारा किया गया। इग्नू से लगभग 71लाख विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके है तथा विदेशों में भी इग्नू के अध्यन केंद्र है तथा 280से अधिक पाठ्यक्रम हैं।

इग्नू वर्तमान में नैक से A ++ग्रेड प्राप्त है,यह 24चैनल का नोडल भी इग्नू है,इसके 56 क्षेत्रीय केंद्र हैं, ट्वीटर , यूट्यूब तथा टेलीग्राम के माध्यम से भी इसकी पढ़ाई की जा सकती है।वर्तमान सत्र में डी एस बी परिसर केंद्र से 201विद्यार्थी पंजीकृत हैं, तथा दिसंबर 2021 की परीक्षाएं 4मार्च से होने वाली हैं।इग्नू से संबधित जानकारी फेसबुक तथा ऑनलाइन नोटिस बोर्ड से भी ले सकते हैं।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए पंजीकृत विद्यार्थियों को कोर्स से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करवाना रहा। विद्यार्थियों को स्टूडेंट मैनेजमेंट सिस्टम से मुख्यता परिचय करवाया गया, विद्यार्थी कैसे परिचय पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, कैसे परिचय पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, असाइनमेंट कैसे बनाना है , अपना पासवर्ड कैसे बना सकते है इत्यादि पर व्यापक प्रकाश डाला गया। इग्नू ई कंटेंट ऐप का महत्व भी बताया गया कि विद्यार्थी इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है तथा इसके उपयोग से विभिन्न जानकारी ले सकते है, साथ ही यह भी बताया गया कि ऑनलाइन विषय सामग्री को कैसे डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

इग्नू में प्रायः परीक्षा जून तथा दिसंबर माह में आयोजित की जाती है। इंडक्शन प्रोग्राम विद्यार्थियों की विभिन्न उत्सुकता तथा समस्याओं का निराकरण किया गया यह कार्यक्रम इंटरएक्टिव रहा। इंडक्शन कार्यक्रम के अंत में प्रो.ललित तिवारी ने इस प्रोग्राम में प्रतिभाग करने वाले सभी अतिथियों, विद्यार्थियों तथा सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक डॉ.आशा शर्मा , इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून, डॉ.रंजन कुमार उप निदेशक, डॉ.जगदम्बा प्रसाद सहायक निदेशक इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून, डी एस बी परिसर केंद्र के समन्वयक प्रो.ललित तिवारी तथा सहायक समन्वयक डॉ विजय कुमार श्री नंदबल्ल्भ पालीवाल, ध्रुव कांडपाल,अनमोल, रेनू,भावना,रश्मि,कमलेश,अनुराग यशोधरा सहित लगभग 75विद्यार्थी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page