आम आदमी पार्टी ही करेगी उत्तराखंड का विकास: टिक्कू

आम आदमी पार्टी ही करेगी उत्तराखंड का विकास: टिक्कू

आम आदमी पार्टी ही करेगी उत्तराखंड का विकास: टिक्कू

Share this! (ख़बर साझा करें)

अति आवश्यक बैठक का हुआ आयोजन, होटल पैलेस में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक

विधानसभा चुनावों को लेकर बनी अहम योजना, बूथ स्तर पर संगठन निर्माण हुआ प्रारम्भ

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com)- आगामी विधानसभा चुनाव -2022 के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है, जिसके चलते आज गुरुवार को पैलेस होटल मॉल रोड पर कार्यकर्ताओं की अहम बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के लगभग 08 बूथ प्रभारी नियुक्त किये गये, उसके बाद चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक में गहन चिंतन किया गया, जिसमें प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में भाजपा सरकार ने उत्तराखंड राज्य का विनाश ही किया है, केवल आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड के विषय में दिल से सोचती है, और आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड का विकास करेगी, वहीं प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने कांग्रेस – बीजेपी को सगी बहने बताते हुए कहा कि जनता इन तथाकथित पार्टियों को समझ गयी है, और इन दोनों पार्टियों से जनता का मोह भंग हो गया है, केवल आम आदमी पार्टी से ही आम आदमी की उम्मीदें जुड़ी हुई है, केंद्रीय प्रभारी जितेंद्र फुलारा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व ख़त्म हो गया है और भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है इसलिये भाजपा का अस्तित्व समाप्त हो रहा है इसलिये अब जनता के सामने एक ही सार्थक विकल्प है, आम आदमी पार्टी का, जिसे जनता 2022 में जीत का तोहफा अवश्य देगी, किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए संस्थापक सदस्य श्रीकांत खण्डेलवाल ने कहा कि किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है, वे अपनी बात शांतिपूर्वक ढंग से रखने आ रहे हैं फिर भी उन पर लाठी बरसाई जा रही हैं, जो बेहद चिंता का विषय है, वहीं पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल ने नैनीताल विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों, बिजली – पानी के बढ़े हुए बिलों का ज़िक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने डामरीकरण में भी मिलावट की है, जिससे सड़कों पर बिछाया गया डामर एक सप्ताह भी नहीं चलता और डामर उखडने लगता है, बिजली -पानी इस्तेमाल नहीं होता लेकिन बिल ऐतिहासिक आ रहे हैं, जिनका आम आदमी पार्टी जमकर विरोध करेगी, वहीं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि भाजपा का राज्य में बैठा हुआ मुखिया सुबह को कुछ कहता है, शाम को कुछ कहता है, जनता के हित का कोई कार्य राज्य में होता नहीं दिख रहा और यही निकम्मापन इस सरकार का तख़्त पलट कर रख देगा, इसी क्रम में बोलते हुए उच्च न्यायालय बार एसो. के पूर्व महासचिव विनोद तिवारी, प्रदीप साह ने भी भाजपा – कांग्रेस पर निशाना साधा और 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनकर आम आदमी को दिल्ली मॉडल की समस्त सुविधाएं उत्तराखंड की जनता को समर्पित करने की बात कही.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

बूथ प्रतिनिधि गठन कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का, प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, संस्थापक सदस्य श्रीकांत खंडेलवाल, केंद्रीय प्रभारी जितेंद्र फुलारा, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, नगर महामंत्री महेश चंद्र आर्य, विजय साह, प्रदीप साह, मो. बुरहान उर्फ़ शान अख्तर, उच्च न्यायालय बार एसो. पूर्व महासचिव विनोद तिवारी, विनोद कुमार, हरि सिंह बिष्ट, गंगा सिंह बिष्ट, पूरन चंद्र, नवीन चंद्र उप्रेती, मोहम्मद अकरम, शंकर बहुगुणा, पूरन चंद्र जांगी, सुनील कुमार, विद्या देवी, देवेंद्र आर्या, मोहित राजपूत, हर्ष सिंह गैड़ा, सुश्री सुलेखा, जमन राम, श्रीकांत घिल्डियाल, हरीश चंद्र, अमोल, संजय कुमार, पदम् सिंह, उमेश तिवारी, राम नारायण, दयाल पंत, अमन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

इनको बनाया गया बूथ प्रभारी :-

मो. अकरम को जूनियर हाई स्कूल मल्लीताल का, विजय साह को रा. प्रा. विद्यालय मल्लीताल का,
सुनील कुमार को राजभवन वार्ड, हरीश सिंह बिष्ट को श्रीकृष्णापुर वार्ड, शान अख्तर को हरिनगर व धोबीघाट वार्ड, राम नारायण को नारायण नगर वार्ड का, देवेंद्र चंद्र आर्या को शैले हॉल नैनीताल क्लब वार्ड का व दयाल पंत को थापला, जलालगांव का बूथ प्रतिनिधि नियुक्त किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page