गौरव कुमार की पीएच0डी की मौखिक परीक्षा सम्पन्न
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- इतिहास विभाग, डी0एस0बी0 परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में गौरव कुमार की पीएच0डी की मौखिक परीक्षा सम्पन्न की गई। श्री गौरव कुमार ने अपना शोध प्रबन्ध तराई भाबर के परम्परागत पशुचारक: गूजर (एक ऐतिहासिक अध्ययन) शीर्षक पर डा0 रीतेश साह, सहायक निदेशक, यूजीसी-मानव संसाधन विकास केन्द्र के निर्देशन में पूर्ण किया। गौरव कुमार ग्राम-भीमपुरी, पो0 कमोला, जिला- नैनीताल के निवासी हैं। इनके द्वारा पूर्व में राज्य पात्रता परीक्षा (यूसैट)- 2015 व राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)- 2018 तथा भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली कीे कनिष्ठ शोध छात्रवृत्ति (जे0आर0एफ0)- 2018 की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।
इस परीक्षा में दिल्ली विश्वविद्यालय के वाह्य परीक्षक प्रो0 अनिरूद्ध देशपाण्डे, ऑनलाईन माध्यम से उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष तथा संयोजक, प्रो0 सावित्री कैड़ा जन्तवाल, प्रो0 गिरधर सिंह नेगी, प्रो0 सी0एम0 अग्रवाल, प्रो0 संजय घिल्डियाल, प्रो0 संजय टम्टा, डा0 हरदयाल सिंह जलाल, डा0 पूरन सिंह अधिकारी, डा0 भूवन चन्द्र आर्या, श्री शिवराज कपकोटी, बबीता आर्या आदि उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.