कुमाऊं का सबसे बड़े अस्पताल में ऑउटसोर्स नर्सों का प्रदर्शन

Naini Live (नैनी लाइव) - Nainital's Online News Portal
Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में तैनात ऑउटसोर्स नर्सिंग स्टॉफ ने वेतन नहीं मिलने को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उन्हें पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है। वह वेतन के लिए कार्य बहिष्कार पर उतर आए हैं। शुक्रवार को नर्सिंग स्टॉफ काम छोड़ परिसर में एकत्र हुए और सरकार और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों को हर कोई भूल गया है। हालात सही होने के बाद हमारे साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन उन्हें धमका रहा है कि यदि काम नहीं करना चाहते हैं तो नौकरी छोड़ दो। वहीं इस बारे में भी अस्पताल प्रबंधन ने नहीं बताया कि पहले जिस कंपनी के साथ नर्सेज को रखने का अनुबंध था उसका भी अब कांट्रेक्ट खत्म हो चुका है जिससे उनमें नाराजगी है। नर्सेज ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें गुमराह किया जा रहा है और वे अपनी हक की लड़ाई के लिए अस्पताल परिसर में धरना देने को बाध्य होंगी और कार्य बहिष्कार वेतन नहीं मिलने तक जारी रहेगा।


इधर इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा.अरुण जोशी का कहना है कि एवीएसएम आउटसोर्स एजेंसी का सरकार से अनुबंध था जिसके अंतर्गत इन नर्सों को नियुक्त किया गया था जिसका कांट्रेक्ट 31 मार्च को खत्म हो चुका है इसके बाद अब नई एजेंसी टीडीएस के माध्यम से 1 जुलाई से इन लोगों को दोबारा नियुक्ति दे दी गयी है। अब पिछले वेतन के भुगतान के लिए सरकार से वार्ता चल रही है जिस पर निर्णय आना बाकी है कि किस प्रकार से बकाए वेतन को दिया जा सके इस पर अस्पताल प्रबंधन कुछ नहीं कर सकता है और सरकार ही इस विषय पर फैसला लेगी।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page