ओजोन परत का छेद आर्कटिक के ऊपर हुआ ठीक, वैज्ञानिकों का दावा

Share this! (ख़बर साझा करें)

वाशिंगटन ( nainilive.com)- कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही दुनिया के लिए अच्छी खबर हैं. दरअसल, वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ओजोन परत में बना होल ठीक हो गया है. वैज्ञानिकों ने कहा कि असामान्य वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण आर्कटिक के ऊपर ओजोन परत में सबसे बड़ा होल बंद हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष मार्च में वैज्ञानिकों द्वारा पहली बार छेद की पहचान की गई थी.

यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम-रेंज वेदर फोरकास्ट (ECMWF) द्वारा कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (C3S) और कोपरनिकस एटमॉस्फियर मॉनिटरिंग सर्विस (CAMS) ने विकास की पुष्टि की. कोपरनिकस ECMWF के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करते हुए कहा कि 2020 उत्तरी गोलार्ध ओजोन होल समाप्त हो गया है.

मार्च के मध्‍य में वैज्ञानिकों ने निम्‍न तापमान की वजह से आर्कटिक के ऊपर ओजोन में सबसे बड़े छेद का पता लगाया था. ओजोन परत सूर्य की अल्‍ट्रावॉयलेट किरणों को धरती पर आने से रोकती है, जो त्‍वचा कैंसर का सबसे प्रमुख कारण हैं. अभी तक पता लगाया गया सबसे बड़ा छेद मानवों के लिए सबसे बड़ा खतरा होता, यदि यह दक्षिण से खिसक कर अधिक जनसंख्‍या वाले क्षेत्रों की और बढ़ता.

कोपरनिकस अर्थ ऑब्‍जर्वेशन सैटेलाइट सिस्‍टम और दर्जनों अन्‍य थर्ड पार्टी सैटेलाइट ने 23 अप्रैल को यह पाया है कि यह छिद्र पूरी तरह से बंद हो गया है. हालांकि वैज्ञानिकों ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में किए गए लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण में गिरावट इसका कारण नहीं है. बल्कि यह पोलर वोर्टेक्‍स की वजह से हुआ है, यह एक हाई-एल्‍टीट्यूड करेंट है जो सामान्‍यतौर पर ठंडी हवाओं को पोलर क्षेत्रों में लेकर आता है.

इस साल पोलर वोर्टेक्‍स बहुत ही शक्तिशाली था और इसके अंदर का तापमान बहुत ठंडा था. इससे समताप मंडल के बादल बने, जिन्‍होंने ओजोन परत को नुकसान पहुंचाया. हालांकि हाल के दिनों में पोलर वोर्टेक्‍स अब कमजोर पड़ चुका है. नॉर्थ पोल में ओजोन परत में पहली बार छेद को 2011 में देखा गया था लेकिन तब यह बहुत छोटा था.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page