पाकिस्तान के एक शख्स ने दी मुंबई में 26/11 के जैसे आतंकी हमले की धमकी, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

Share this! (ख़बर साझा करें)

मुंबई (nainilive.com) –  पाकिस्तान के एक शख्स ने मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को शुक्रवार की रात एक फोन करके 26/11 के जैसे आतंकी हमले के समान हमले की धमकी दी है. पुलिस विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल सेल के व्हाट्सएप नंबर पर मिली धमकी भारत के बाहर से एक पाकिस्तानी नंबर से दी गई थी. धमकी देने वाले शख्स ने दावा किया कि आतंकी हमला मुंबई में होगा.

पुलिस विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि सिक्योरिटी एजेंसियां खतरे की जांच कर रही हैं. इसके लिए रात से ही काम चल रहा है. अन्य एजेंसियों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि 2008 के मुंबई हमले 26 नवंबर 2008 को शुरू हुए थे. जब आतंकवादियों ने हमलों की एक सीरिज शुरू की थी. जिसमें पाकिस्तानी इस्लामी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने चार दिनों के दौरान पूरी मुंबई में 12 जगहों पर गोलीबारी और बमबारी की थी.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र तट पर एक संदिग्ध नाव मिली थी. इस नाव में तलवार और चाकू के अलावा 3 एके-47 राइफलों के साथ करीब 600 से ज्यादा कारतूस मिले हैं. इतने ज्यादा घातक हथियारों से लैस नाव के लावारिश मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. ये नाव ओमान सिक्योरिटी की स्पीड बोट बताई जा रही है. इस मामले में अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि नाव पाकिस्तान से आई है नहीं. रायगढ़ में समुद्र तट पर मिली संदिग्ध नाव के मामले में महाराष्ट्र की एटीएस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. ये बोट रायगढ़ के हरिहरेश्वर तट पर पाई गई. जो मुंबई से 200 किमी. और पुणे से 170 किलोमीटर दूर है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page