अफगानिस्तान की राजधानी एयरपोर्ट पर आतंकी हमला, अमेरिकी कमांडो सहित 40 की मौत
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो हमले होने की खबर सामने आई है। वही इस घटना की पुष्टि खुद पेंटगन के प्रवक्ता द्वारा की गई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में अमेरिकी मरीन के चार कमांडो शहीद हो गए जबकि तकरीबन 40 लोगों की मौत होने की खबर भी सामने आई है। 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है।
मिली जानकारी के मुताबकि इस हमले में आतंकी संगठन आईएस का हाथ बयाता जा रहा है। जबकि पहले ही काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की संभवना जताई जा चुकी थी। गौरतलब है कि ब्रिटेन ने इस घटना को लेकर एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। दूसरी ओर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी एलान किया है कि वहां के राजदूत अब अफगानिस्तान छोड़ देंगे।
बता दे कि अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि काबुल एयरपोर्ट के ऐबी गेट के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर फायरिंग करते हुए आया और उसने खुद को बम से उड़ा लिया।