ज्योलिकोट क्षेत्र में फिर बाघ का आतंक , घास काट रही महिला पर झपटा तेंदुआ

Share this! (ख़बर साझा करें)
  • महिला ने हिम्मत दिखाकर किया तेंदुए का मुकाबला, जंगल में भागा तेंदुआ

ज्योलीकोट ( nainilive.com )- चोपड़ा गांव मे तेंदुए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार दोपहर घास काटने गई महिला पर तेंदुआ झपट पड़ा। महिला ने हिम्मत जुटाकर किसी तरह तेंदुए का मुकाबला किया। जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। तेंदुए की आहट से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को मारने की मांग की है।

शुक्रवार दोपहर गांव निवासी पुष्पा जीना (40) घास काटने जंगल में गई थी। तभी घात लगाए बैठा तेंदुआ अचानक झपट पड़ा, लेकिन पुष्पा ने हिम्मत जुटाकर दराती से तेंदुए का मुकाबला किया। शोर मचाने के बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। घर जाकर महिला ने तेंदुए के हमले की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में सर्च अभियान चलाया लेकिन तेंदुआ नहीं दिखा।

बता दें कि दो महीने में दो मासूमों को निवाला बनाने के बाद गांव में तेंदु्ए का आतंक जारी है। हालाकि वन विभाग द्वारा गांव में लगे एक पिंजरे गुरुवार सुबह एक तेंदुआ कैद हो गया। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि तेंदुआ आदमखोर है या नहीं। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान जीवन चंद्र, आनंद सिंह जीना , नीरज सिंह , देवेन्द्र सिंह, ललित मोहन जीना, विनित कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त/ सचिव सीएम दीपक रावत ने दिए मार्गों में बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page