पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा विकसित करने का किया दावा , योगगुरू बाबा रामदेव ने लांच की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल
न्यूज़ डेस्क , नई दिल्ली ( nainilive.com )- पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने कोरोना से लड़ने को पहली आयुर्वेदिक दवा विकसित करने का दावा किया है. योगगुरु बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जयपुर के सहयोग से कोरोना संक्रमितों के शत प्रतिशत उपचार का दावा करते हुए पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल मंगलवार को लांच की. हरिद्वार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कोरोनिल को लांच किया गया. बाबा रामदेव ने कोरोनिल के साथ श्वासारि वटी और अणुतेल को भी लांच किया.
इस अवसर पर दवा को लांच करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि श्वासारि वटी श्वसन प्रणाली को मजबूत करने वाली दवा है. यह सर्दी, जुकाम और बुखार में ली जाने वाली दवा है. अणुतेल को सुबह के समय में नाक में डालना होता है. कोरोनिल में मौजूद तुलसी, गिलोय और अश्वगंधा रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. कोरोनिल को खाना खाने के बाद दिन में तीन बार लेना है.
दवा को लांच करते हुए बाबा रामदेव ने दावा किया है कि यह दवा तीन से सात दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को ठीक कर देगी. कोरोनिल को बनाने के लिए पतंजलि शोध संस्थान तथा राजस्थान में जयपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने मिलकर शोध किया है. इस दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद मिलकर करेंगे. यह दवा कुछ दिनों में पतंजलि फार्मेसी में उपलब्ध होगी.
योग गुरु बाबा रामदेव के संस्थान पतंजलि ने कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को साइंटिफिक डिटेल के साथ मार्किट में उतारा है. पतंजलि योगपीठ के मुख्य कार्यकारी आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल के टेस्टिंग में बहुत अच्छे रिजल्ट मिले हैं. दवा लॉन्चिंग के अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज पतंजलि परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.