Pegasus APP पर जारी है सियासत,,,बोली कैंद्र,,,कराते है मॉनिटरिंग…नहीं बता सकते सॉफ्टवेयर का नाम
National न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )– पेगासस एप का मामला दिन-ब-दिन तुल पकड़ता जा रहा है। आए दिन राजनैतिक दल पेगासस को लेकर सरकार पर जमकर निशाना भी सधते हुए नजर आ रहे है। जिसका मामला भी सुप्रिम कोर्ट में चल रहा है। वही अब इसमें केंद्र सरकार का बयान सामने आया है और उन्होनें कहा कि आतंकवाद से लड़ने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संगठनों की मॉनिटरिंग कराई जाती है। लेकिन मॉनिटरिंग किस सॉफ्टवेयर से कराते है। उसका नाम नहीं बता सकते। केंद्र सरकार ने कहा कि मॉनिटरिंग के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है, जो कि देश हिते के लिए काफी जरूरी है। लेकिन याचिकाकर्ता चाहते हैं कि उस सॉफ्टवेयर का नाम बताए। जिससे वह मॉनिटरिंग कराते है। परंतु यह बता सर्वजानिक कर के क्या हम उन संगठनों को सतर्क नहीं कर देंगे, जिनकी हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
वही भारत सरकार की द्वारा कहा गया कि कोई भी देश यह जानकारी सार्वजनिक नहीं करता कि कौन सा सॉफ्टवेयर प्रयोग में और कौन सा नहीं। मगर उनकी यही एक मांग है कि जानकारी दी जाए, यह प्रार्थना क्यों की गई है, इस बारे में वह नहीं जानते। आगे कहा कि सार्वजनिक रूप से जानकारी नहीं दी जा सकती न ही सर्वोच्च कोर्ट से यह उम्मीद की जाती है कि वह सरकार से यह जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कहे।
दरअसल विपक्षियों द्वारा सरकार पर जासूसी करने का रोप लगया जा रहा है और कहा कि भी जा रहा है कि सरकार आगामी चुनवा के मद्देनजर सरकार अन्य राजनीतिक दलों की जासूसी करा रही है