गांव के अंतिम छोर में बैठे गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए – ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल ( nainilive.com )- ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने कहा कि गांव के अंतिम छोर में बैठे गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ब्लॉक सभागर में समीक्षा बैठक की अधिकारी कर्मचारी आम जनमानस व जनप्रतिनिधियों से आपस में तालमेल से विकास कार्यों को धरातल में निर्मित कर आदर्श ब्लॉक बनाने का प्रयास प्रयास करें। विभाग वार समीक्षा की स्वयं धरातल पर निर्माण कार्यों प्रधान मंत्री आवास, मेरा गांव मेरी सड़क,मनरेगा, वित्तीय कार्यों का निरीक्षण करेगे।

सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने के निर्देष दिए। सभी से धरातल में गुणवत्ता व त्वरित गति से कार्य कार्य करने के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों की समस्याओं को प्रथमिकता से देखते हुए उनका निवारण करने को कहा ताकि ग्रामीणों को बार बार ऑफिसों में ना आना पड़े। मनरेगा में आ रही समस्याओं के निवारण करने को कहा और नई योजनाओ में ग्रामीणों की आय बड़े इस ओर विशेष ध्यान देने को कहा। सभी से अपने कार्यों को गंभीरता से लेते हुए कार्य करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

इस दौरान खंड विकास अधिकारी के o एन o शर्मा , महेश्वर सिंह अधिकारी, सहायक पंचायत अधिकारी कैलाश गोस्वामी, एल डी आर्य, उत्तम नाथ गोस्वामी, ज्योति तिवारी, मंदिरा बुदियाल, नेहा त्रिपाठी, किरन मेहरा, मोहन लाल, मनीषा जीना, राजेन्द्र प्रसाद, खिमेंद्र प्रसाद, एनआरएलएम मनरेगा सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page