नैनीताल के हाई कोर्ट पाइंस कॉलोनी वासियों ने लॉक डाउन अवधि में श्रमदान कर की क्षेत्र और सड़क की सफाई

Share this! (ख़बर साझा करें)
https://www.facebook.com/manmohan.tripathi/videos/3267923986559831/

नैनीताल ( nainilive.com)-“देश हमे देता है सब कुछ – हम भी तो कुछ देना सीखें ” मन में यह भाव लेकर अगर हम प्रयास और कार्य करें , तो शायद कोई भी कार्य कठिन नहीं रह जाता है. कोरोना संक्रमण के इस काल में जन जीवन जहाँ ठप पड़ा है, वहीँ सड़को पर भी सन्नाटा पसरा है. लेकिन इस समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घर पर खाली न बैठ कर इस समाज को कुछ न कुछ दे रहे है, जो उन्होंने इस समाज से लिया है. हम बात कर रहे हैं, नैनीताल के पाइंस स्थित हाई कोर्ट कॉलोनी निवासियों की.

कोरोना संक्रमण के इस दौर में जब सभी कार्यालय बंद हो गए , तो ऐसे में हाई कोर्ट कॉलोनी , पाइंस के निवासियों ने अपने समय का सदुपयोग श्रमदान कर अपनी कॉलोनी के आस पास के सड़क एवं क्षेत्र की साफ़ सफाई कर पूरा किया। पाइंस कॉलोनी निवासी मनमोहन त्रिपाठी एवं उनके अन्य साथियों के प्रयासों से कोरोना लॉक डाउन के दौरान पाइंस में सड़क किनारे उग आयी कंटीली झाड़ियों को साफ़ किया गया , जो इस समय गुलदार और अन्य जंगली जानवरों के छिपने का स्थान हो सकता है, और साथ ही क्षेत्र में फेंके गए कचरे को भी साफ़ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा

आज पुनः इन लोगों के द्वारा बीते दिनों हुई भारी बारिश एवं ओला वृष्टि से सड़क पर फैले पत्तों एवं रेता बजरी को भी कॉलोनी के पास के मुख्य मोटर मार्ग भोवाली -नैनीताल में श्रमदान कर साफ़ किया गया. चूँकि इन दिनों कोरोना लॉक डाउन के कारण अधिकतर कार्यालयों एवं फील्ड में कर्मचारियों की संख्या में कमी है, ऐसे में मुख्य सड़क मार्ग पर मौसम की मार के कारण फैले मलबे से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता हैं। जिसको ध्यान में रखकर कॉलोनी वासियों ने रोज सड़क को साफ़ रखने का निर्णय लिया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page