गुलाबी ये शाम दिलकश थी, बेपनाह हसीन थी

गुलाबी ये शाम दिलकश थी, बेपनाह हसीन थी

गुलाबी ये शाम दिलकश थी, बेपनाह हसीन थी

Share this! (ख़बर साझा करें)

जिसने भी इस सांझ को देखा, दीवाना हो गया।

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- रोज सुबह होती है और हर दिन शाम ढलती है, मगर शाम की बातें कुछ खाश होती है निराली होती है, जो मन को भा जाती हैं। ऐसा अक्सर देखने को मिलता है, लेकिन इस बार शुक्रवार की जो शाम थी, वो बेहद  हसीन ही नही दुर्लभ थी। जिसने भी इस शाम को देखा दीवाना होकर रह गया। जी हां जब बरसा थमने के बाद बादलों ने मानो गुलाबी रंग की चादर ओडली और समूचा आसमान गुलाबी रंग में रंग गया। इतना ही आसमान का ये रंग धरती की सड़कों में भी नजर आने लगा। पेड़ पत्तों पर भी नजर आने लगा। सड़कें भी  चंद लम्हों के लिए गुलाबी रंग में रंग गई। ये शमा अनोखा था, यादगार था। अनूठे वातावरण के इस सुंदरता को जिसने भी देखा, मंत्रमुग्ध हो गया। किसी ने इस सुंदर नजारे को वीडियो में कैद कर लिया तो किसी ने एक के बाद एक क्लिक के साथ कैमरे में उतार लिया। आप भी इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली इस शाम का वीडियो देखिए, जिसे मशहूर छायाकार अमित साह ने बनाया है, और तेजी से छायाचित्रों की दुनिया में उभरते छायाकार बबलू चन्द्रा ने कैमरे में कैद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

Video courtesy : Amit Sah, Photographer, Nainital

Photo courtesy : Bablu Chandra , Photgrapher, Nainital

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

1 thought on “गुलाबी ये शाम दिलकश थी, बेपनाह हसीन थी

Comments are closed.