जय जननी भारत की टीम व तिब्बती समुदाय के लोगो द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के 85वें जन्म दिवस पर तिब्बती समुदाय के लोगो व जय जननी जय भारत की टीम द्वारा 85 विभिन प्रजाति के पौधे लगाए गए।

जय जननी जय भारत की टीम से-सभासद-मनोज साह जगाती, सभासद सुरेश चंद,मनोज कुँवर,गोविन्द सिराला,मयंक सिराला,अर्जुन कीर्ति,हरीश बिष्ट,प्रियांशू,परवेज़ आलम,नीवेदिता कुँवर,सुकीर्ति कुँवर,तिबती समुदाय से छिरिंग टॉपगेल(तिब्बती फ्रीडम मूवमेंट नैनीताल सचिव),येशी थुप्तेन(कोषा अध्यक्ष), स्थानीय तिब्बत युवा कॉंग्रेस से-तेनजिन जिगमे(अध्यक्ष), तेनजिन छिरिंग(कोषा अध्यक्ष), तिब्बत महिला संगठन से तहाकी वागमो(अध्य्क्ष) डोलमा छोज़ोम(उपाध्यक्ष),लोपसांग छोडोन (सचिव) तेनजिन लाडो, सोनम,रिंजिन, छिरिंग, नीमा टाशी, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page