पौधरोपण रचनात्मक एवम पर्यावरण के प्रति है अमूल्य योगदान- प्रतीक जैन
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- डी एस बी परिसर नैनीताल में मूल्य प्रवाह टीम तथा शोध एवम प्रसार निदेशालय ,कुमाऊं विश्वविद्याल नैनीताल, द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने टीम के साथ पौधारोपण किया।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि ग्रुप कैप्टन एयर फोर्स तथा डी एस बी परिसर के पूर्व छात्र श्री सौरभ जोशी ने भी पौधरोपण किया।कार्यक्रम में बांज, पुतली,पयां,अंजीर इत्यादि के पौधे रोपे गए।
श्री प्रतीक जैन कहा कि पौधरोपण रचनात्मक एवम पर्यावरण के प्रति अमूल्य योगदान है तथा इसमें सभी शहर वासियों को भाग लेना चाहिए।श्री सौरभ जोशी ने कहा कि पौधारोपण जीवन के समर्पण को प्रदर्शित करता है तथा यह जीवन का आधार है।शोध एवम प्रसार निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने कहा कि जीवन का मूल्य ही पौधों में बसा है। कार्यक्रम में टीम लीडर, डॉ.लज्जा भट्ट,डाँ.सन्तोष कुमार, डा.हिमांशु लोहनी, डा.एन एस बिष्ट, डा.प्रदीप कुमार, निधि वर्मा साह, दीपा आर्या, मेधा नैलवाल, डा.राजेश्वर आर्य, वसुंधरा लोधियाल,प्रियंका,सुरभि,नंदा बल्लभ पालीवाल, कुंदन,अजय लाल उपस्थित रहें। टीम लीडर डॉ.लज्जा भट्ट ने बताया कि 29अगस्त को खेल विषय पर ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता आयोजित करवाई जायेगी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.