पीएम जनमन के अंतर्गत रामनगर में होगा बहुउददेशीय शिविर का आयोजन
हल्द्वानी (nainilive.com ) -प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए विकास खण्ड रामनगर मंे बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने बताया कि 5 जनवरी 2024 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से राजकीय इन्टर कालेज थारी तथा 06 जनवरी शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सावल्दे पश्चिम में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्हांेने कहा कि शिविर मंें ग्राम्य विकास, जलसंस्थान, पेयजल, लोनिवि,शिक्षा, श्रम, महिला सशक्तिकरण, बीएसएनएल,पूर्ति,स्वास्थ्य,सेवायोजन, लीडबैंक, डाकघर,राजस्व,कृषि एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा स्टॉल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को बहुउद्देशीय शिविर की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.