कारगिल में भारतीय सेना के जवानों के बीच बोले पीएम मोदी- सेना का जवान देश का सुरक्षा कवच है

Share this! (ख़बर साझा करें)

कारगिल (nainilive.com) –  भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने जम्मू-कश्मीर के कारगिल के द्रास सेक्टर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जवानों के बीच दिवाली मनाना मेरा सौभाग्य है. दिवाली का मतलब है आतंक के अंत का उत्सव. पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है, जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो.

पीएम ने कहा कि मेरे लिए तो बरसों-बरस से मेरा परिवार आप ही सब हैं. मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है. उन्होंने कहा कि कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था. पीएम मे कहा कि मैंने कारगिल युद्ध को करीब से देखा है. आज चारों ओर विजय का जयघोष है. देश सेवा में मन और तन समर्पित है. शौर्य की गाथा ही हमारी परंपरा है.

पीएम मोदी ने कहा कि सेना का जवान देश का सुरक्षा कवच है. जब देश की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से कुछ ही समय में 5वें नंबर पर पहुंची है तो आपका माथा गर्व से ऊंचा हो जाता है. इसरो ने दो दिन पहले 36 सैटेलाइट लॉन्च करके रिकॉर्ड बनाया है. अंतरिक्ष में भारत जब सिक्का जमाता है तो कौन युवा होगा जिसका सीना गर्व से चौड़ा नहीं होता. पीएम मोदी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छिड़ी है. भ्रष्टाचारी चाहे जितना भी ताकतवर क्यों ना हो, वो बच नहीं सकता. आज हमारी सरकारी पुरानी सभी कमियों को दूर कर रहे हैं. सभी प्रमुख फैसले तेजी से लिए जा रहे हैं और उन्हें लागू किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कारिगल में सेना को समर्पित एक कविता भी पढ़ी. उन्होंने कहा- तन तिरंगा, मन तिरंगा चाहत तिरंगा, राहत तिरंगा विजय का विश्वास तिरंगा, सीमा से भी सीना चौड़ा, सपनों में संकल्प सुहाता, कदम कदम पर दम दिखाता, भारत के गौरव की शान तुम्हें देख हर भारतीय गवज़् से भर जाता है. वीरगाथा घर-घर गूंजे, नर नारी सब शीश नवाएं, सागर से गहरा स्नेह हमारा, अपने भी हैं और सपने भी हैं, देशहित पर सब समर्पित. अब देश के दुश्मन जान गए हैं. लोहा तेरा मान गए हैं, भारत के गौरव की शान तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर जाता है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page