प्रधानमंत्री Modi पहुंचे ऋषिकेश,,,किया ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान पीएम ने उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इतना ही नहीं बल्कि पीएम ने एम्स से वर्चुअल के माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में राज्य सरकार अच्छा कार्य कर रही है और केंद्र सरकार का पूरा सहयोग प्रदेश की सरकार को दिया जा रहा है।
पीएम ने कहा कि कुछ वर्षों में देव भूमि को 25 वर्ष पूरे होने जा रहे है और भाजपा सरकार की डबल इंजन प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होनें कहा कि सरकार की सभा योजनाओं का लाभ उत्तराखंड के लोगों को भी होगा। चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड पर तेजी से काम चल रहा है। चारधाम परियोजना देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी सुविधा तो बन ही रही है, साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं के चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों को भी आपस में जोड़ रही है।