पीएम मोदी का ऐलान….सरकार लेगी तीनों कृषि कानून वापस
National ( nainilive.com ) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को एक बड़ी राहत दी है। जी हां पीएम ने साफ तौर पर ऐलान कर दिया है, कि केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून को वापस लिया जाएगा और आगामी संसद सत्र में इसकी प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने काफी प्रयास किया। लेकिन उसके बावजूद वह किसानों को नहीं समझा सके। इसलिए वह देशवासियों से क्षमा मांगते है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस कानून से सरकार का केवल एक ही मतलब था, कि छोटे किसानों को और भी ज्यादा तातक मिले और साथ ही उन्हें सही उपज का दाम मिले। ताकि यह अपना भ्ररण पोषण और अच्छे से कर सके। बरसों से ये मांग, देश के कृषि विशेषज्ञ, संगठन और वैज्ञानिक कर रहे थे. पहले भी कई सरकारों ने मंथन किया था. इस बार भी संसद में चर्चा हुई और कानून लाएंगे.