पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के जवानों ने बचाई एक व्यक्ति की जान

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अस्पताल में भर्ती एक मरीज आईसीयू वार्ड की खिड़की तोड़कर उसकी छत पर पहुंच गया है। इस सूचना पर तत्काल भोटिया पड़ाव एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची एवं फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाते हुए अस्पताल के छज्जे पर खड़े व्यक्ति जो शीशे के टुकड़े से खुद पर और उसको बचाने वाले पर हमला कर रहा था का सकुशल रेस्क्यू किया गया।

Ad

इस दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा बचाव टीम के ऊपर शीशे के टुकड़े से भी हमला किया गया जिस कारण इस प्रयास में फायर ब्रिगेड के चालक गणेश सिंह , कांस्टेबल विरेंद्र चौहान व श्री बलवीर सिंह स्थानीय निवासी घायल हो गए । जांच में पता चला कि राजेश आर्य निवासी दमुआ ढुंगा काठगोदाम जो उपचार हेतु कृष्णा अस्पताल में भर्ती था आज डिस्चार्ज होने वाला था कि अचानक मानसिक स्थिति खराब होने के कारण उसके द्वारा आईसीयू की खिड़की का शीशा तोड़कर छज्जे पर जा पहुंचा। पुलिस व फायर की टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लोगों ने जमकर तारीफ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा
image description
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page