नैनीताल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजनमानस में कानून एवं सुरक्षा को प्रबल बनाए रखने का दिया संदेश

नैनीताल ( nainilive.com )- आम जनता में कानून एवं सुरक्षा का भाव बनाए रखने हेतु आज दिनांक 02.05.2025 को नैनीताल शहर में प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिला प्रशासन टीम में एडीएम vएसडीएम वरुणा अग्रवाल , एसडीएम नवाजिश खालिक/पुलिस अधिकारी/ PAC/SSB व अन्य पुलिस टीम द्वारा नैनीताल के थाने से खड़ी बाजार, बड़ा बाजार, चीनाखान, रिक्शा स्टैंड, माल रोड, घोड़ा स्टैंड आदि स्थानों में होते हुए नैनीताल शहर में फ्लैग मार्च करते हुये आम जनमानस में सुरक्षा के प्रति विश्वास को बढाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र जिला मजिस्ट्रेट ने दिए कड़े सुरक्षा के निर्देश


SSP नैनीताल श्री मीणा द्वारा बताया गया कि नैनीताल पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए कटिबद्ध है, कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की सख्त निगरानी है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page