पीपीजे सरस्वती विहार विद्यालय नैनीताल में समनसः गीत गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ  माध्यमिक विद्यालय, वीरभट्टी नैनीताल में आज  समनसः गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के माधव सभागार में किया गया। इस गीत गायन प्रतियोगिता की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ0 सूर्य प्रकाश  ने किया। इस गीत गायन प्रतियोगिता में सभी छः सदनो मे से प्रत्येक सदन के तीनो   वर्गों से कुल 18 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें बाल वर्ग में कक्षा अष्टम  अ के छात्र भैया आयुष  पाण्डे द्वारा ‘‘ पार्वती बोली शंकर  से सुनलो भोलेनाथ जी’’ गीत  गाई गई । भक्ति गीत के लिए बाल वर्ग में प्रथम स्थान मिला ।


इसी तरह माध्यमिक वर्ग से अरविन्द सदन के चैतन्य बिष्ट  (नवम) ने ‘‘ नादान परिंदे गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसी प्रकार से उच्च वर्ग में तिलक सदन के मानस गंगवार (12 अ ) द्वारा गाई गई गीत ‘‘ किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार’’ से भइया मानस गंगवार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार से बाल वर्ग से मानस पंत ने द्वितीय और वैभव पाण्डे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। और माध्यमिक वर्ग में ध्रुव जोशी ने द्वितीय और कुशाग्र वत्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह उच्च वर्ग में कृश जोशी ने द्वितीय और अथर्व पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  महिला असुरक्षा पर भड़की कांग्रेस जिला महिला अध्यक्ष, कड़ी कार्यवाही की मांग


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश जी ने कहा कि अपने विद्यालय के छात्र बहुत प्रतिभाशाली है पढ़ने -लिखने, खेलने कूदने के अलावा गाने की विधा में भी श्रेष्ठ है और विद्या भारती अपने विद्यालयों में इस प्रकार की पाठ सहगामी क्रियाकलापों को करवाती है जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है साथ ही उन्होंने सभी छात्रों के  उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।  

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में अग्रिम आदेशों तक फसलों की पराली, झाड़ _झंकार आदि को खेतों में आग लगाकर जलाने पर पूर्णतः प्रतिबंध- डीएम वंदना सिंह
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page