पीपीजे सरस्वती विहार के प्रधानाचार्य डाॅ0 सूर्यप्रकाश हुए सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य के रूप में भारतीय शिक्षा समिति द्वारा सम्मानित

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- पार्वती प्रेमा जगाती वरिष्ठ माध्यमिक आवासीय विद्यालय सरस्वती विहार नैनीताल, विद्याभारती अपने प्रधानाचार्य एवम् आचार्य जी के द्वारा शिक्षा जगत में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शनों के लिए उन्हें समय- समय पर सम्मानित करती है । इसी क्रम में पार्वती प्रेमा जगाती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार के प्रधानाचार्य डाॅ0 सूर्यप्रकाश जी को भारतीय शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र (ब्रज प्रदेश ) के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य के रूप में प्रमाण पत्र और 2100/- रूपये का चैक प्रदान करके सम्मानित किया गया।


सनद रहे डाॅ0 सूर्यप्रकाश जी को सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य का यह सम्मान, सरस्वती विद्या मंदिर, खैर मार्ग, अलीगढ (ब्रज प्रदेश ) में प्रधानाचार्य के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए- 27 से 29 जुलाई के मध्य प0 उ0 प्रदेश, ब्रज प्रान्त द्वारा आयोजित क्षेत्रीय प्रधानाचार्य बैठक में विद्या भारती के राष्ट्रिय सह-मंत्री श्रीमान यतीन्द्र जी के द्वारा प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

डाॅ0 सूर्यप्रकाश जी के विद्यालय आगमन पर विद्यालय की छात्र-संसद और शिक्षक वृंद ने मिलकर अलंकरण समारोह का आयोजन किया जिसके तहत डाॅ0 सूर्यप्रकाश जी के एसेम्बली हाॅल में प्रवेश करते ही पुश्पवर्शा कर करतल ध्वनि के साथ उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के शैक्षिक प्रभार श्री उमेश शर्मा एवं छात्र प्रधान मंत्री भैया यश चौधरी द्वारा ’’पुष्प गुच्छ’’ भेंट कर डाॅ0 सूर्यप्रकाश जी तथा उनके साथ पधारी सरस्वती विद्या मंदिर हापुड़ की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी देवी और -उनके पति डाॅ0 विजेन्द्र जी को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल


आज के इस कार्यक्रम में तीनों शैक्षिक वर्ग समन्वयक डाॅ0 माधव प्रसाद त्रिपाठी, श्री अरूण कुमार यादव , श्री अतुल पाठक तथा वरिष्ठ आचार्य श्री पवन कुमार जोशी , श्री जनार्दन प्रसाद वर्मा, श्री विश्णु दत्त शुक्ला,डाॅ0 दिनेश नयाल, श्री रजत कुमार सिंह, श्री अक्षय यादव, के साथ-साथ विद्यालय के सभी छात्र एवम् अध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री निर्दोश जी ने किया।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page