कुमाऊं विश्वविद्यालय के 18वें वार्षिक र्दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर हुआ समितियों का गठन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- 18वें दीक्षांत सामारोह की तैयारियों में आज दिनांक 28 दिसंबर,2023को बैठक आयोजित की गयी जिसमें दिनांक 19 जनवरी,2024 शुक्रवार को होने वाले 18वें वार्षिक र्दीक्षांत सामारोह में होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गयी तथा विभिन्न 25 समितियों का गठन किया गया।

प्रो. नीता बोरा शर्मा निदेशक डी0एस0बी0परिसर,नैनीताल की अध्यक्षता में आयेाजित बैठक में वन्देमातरम एवं राष्ट्रीय गान के लिए डॉ0गगन होठी को संयोजक, अतिथि आवास व्यवस्था समिति – प्रो0दिव्या उपाध्याय, अनुशासन व्यवस्था – कुलानुशासक प्रो0एच0सी0एस0बिष्ट, बैनर ,बेजेज एवं बुके समिति – डॉ0विजय कुमार, प्रो0 संजय पंत भोजन व्यवस्था समिति, साज-सज्जा एवं पण्डाल समिति-प्रो0 जीतराम, गाउन वितरण समिति-डॉ0शिवांगी चन्याल, स्थान व्यवस्था समिति -प्रो0 एल0एस0लोधियाल, निमंत्रण पत्र प्रकाशन एवं वितरण समिति -प्रो0ललित तिवारी , विज्ञापन एवं प्रचार -प्रसार समिति-कुलसचिव श्री दिनेश चन्द्रा ,गर्वनस गाउन एवं मेकअप समिति-प्रो0चित्रा पाण्डे, परिवहन व्यवस्था समिति-प्रो0पदम बिष्ट, फोटोग्रॉफी एवं विडियों एलबम समिति-डॉ0रितेश साह, वीआईपी गाउन व्यवस्था समिति-प्रो0आर0सी0जोशी,गार्ड ऑफ ऑर्नर समिति- प्रो0एच0सी0एस0बिष्ट, उपािध समिति -परीक्षा नियंत्रक डॉ0महेन्द्र सिंह राणा, उपाधि जांच समिति- प्रो.चन्द्रकला रावत तथा शैक्षिक शोभायात्रा संचालन समिति -समस्त संकायाध्यक्ष ।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत

बैठक में प्रो0जीतराम, प्रो0चन्द्रकला रावत, प्रो0ललित तिवारी, डॉ0विजय कुमार,डॉ0गगन होठी, सहायक लेखाधिकारी एसएस किरोला अभियंता श्री अतुल कुमार, श्री सुरेश आर्या इत्यादि शामिल रहें।ं

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page