उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कल होने वाले चुनाव की तैयारियां हुई पूर्ण

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की चुनाव कार्यकारिणी ने सन 2024 – 25 के लिए कल होंने जा रहे चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं। कल होने वाले चुनाव के लिए आज हाईकोर्ट बार के सभागार में आम सभा आहूत की गई है। जिसमे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव के उम्मीदवारों ने अधिवक्ताओं के पेशे में होने वाली दिक्कतों का समाधान करने हेतु अपने अपने विचार रखें। और अपने पक्ष में बोट देने की अपील की।

अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे डी.एस मेहता, विजय भट्ट और महासचिव पद के प्रत्याशी शक्ति प्रताप सिंह और वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड उच्च न्यायालय में खाली पड़े न्यायमूर्तियों के खाली पड़े पदों को भरने , रोस्टर प्रणाली ठीक तरह से लागू कराना, अधिवक्ताओं के चैम्बर को सुविधायुक्त बनाने के साथ ही जूनियर अधिवक्ताओं को स्टाई फंड की व्यवस्था और 65 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को झारखंड प्रदेश की भांति उन्हें पेंशन देने की सुविधा देना बड़ी उनकी प्राथिमकता होगी।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

मुख्य चुनाव अधिकारी बिरेंद्र सिंह अधिकारी ने बताया कि मतदाता कल प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे , उसके बाद मतगड़ना होगी। आज भी मतदाताओं को अग्रिम मतदान की भी सुविधा दी गई है। जिसमे 51 मतदाताओं ने मतदान किया। इस बार करीब 1200 सदस्य अपना मताधिकार का उपयोग करेंगे ।

अन्य वर्षों की भांति अध्यक्ष, और महासचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है, ऐसे में इन पदों पर कांटे का मुकाबला होने की पूरी संभावना है। जबकि, महिला उपाध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा। कार्यकारिणी के अन्य पदों पर चुनाव होना है जिसमे वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु प्रेम कौशल एवं रजत मित्तल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य) पद हेतु आनन्द सिंह मेर, गौरव काण्डपाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) पद हेतु मधु नेगी सामन्त, नीलिमा मिश्रा एवं रीता सक्सेना, उपसचिव प्रशासन हेतु बिलाल अहमद एवं कुन्दन सिंह, कोषाध्यक्ष पद हेतु मोहित कुमार एवं संजय कुमार, लाईब्रेरियन पद हेतु हिमाशु राठौर व प्रभाकर नारायण, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के चार पद हेतु तेजस अग्रवाल, आयुष गौड़, महबूब राही, ध्रुव चन्द्र, प्रेम प्रकाश भट्ट, ममता आर्या एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु उन्नति पतं, सुखबानी सिंह व स्वलेहा हुसैन (सना) के बीच मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

आज इसे सफल बनाने में अंजली भार्गव, राजेश शर्मा, गंगा सिंह नेगी, राजेश जोशी, प्रमोद बेलवाल, राजकुमार सिंह, नरेन्द्र बाली, गोपाल के० वर्मा, विनोद तिवारी, विशाल सिंह मेहरा, शिवानन्द भट्ट, निरंजन भट्ट, मीना बिष्ट पचोलिया, ममता जोशी, करन आनन्द, बीएस रावत, अकरम परवेज ,पकंज कपिल, दीपा आर्या, शीतल सेलवाल, श्वेता बडौला डोभाल, शिवम राणा, सिद्धार्थ सिंह नेगी, अमनजोत सिंह चडडा, अविदित नौलियाल, रजनी सुप्याल लटवाल, गरिमा थापा, सैययद काशिफ जाफरी, वन्दना सिंह, अंकुश कुमार त्यागी ने सहयोग किया। बार के सभी सदस्य मतगड़ना को लाइव देखने के लिए बार की बेबसाइट https://www.uttarakhandhighcourtbarassociationnainital.com पर लिंक करके देख सकते है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page