नैनीताल के जाने माने स्कूल के प्रिंसिपल और उनकी पत्नी हुए १४ दिन के लिए क्वारेंटीन

Share this! (ख़बर साझा करें)

गौरव जोशी , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के जाने-माने बिरला स्कूल के प्रिंसिपल व उनकी पत्नी बीते दिनों २६ अप्रैल अप्रैल को दिल्ली गए थे , कल दिल्ली से वापस लौटने के उपरान्त जिलाधिकारी नैनीताल के रेड जोन से आने पर दिए आदेशों के क्रम में उन्हें जांच के लिए अस्पताल पहुँचाना था ,लेकिन आज दिल्ली से वापस आने के १ दिन बाद भी अपनी स्क्रीनिंग कराने के लिए अस्पताल नहीं पहुंचे। आज जब प्रशासन के द्वारा इस दंपत्ति को अस्पताल आ कर अपनी जांच कराने के लिए कहा तो इस दंपति ने प्रशासन को घर पर ही होम क्वारेंटीन होने की सिफारिश की। जब यह दंपत्ति काफी देर तक अस्पताल नहीं पहुंचा तो इस दंपत्ति को लाने के लिए पुलिस खुद स्कूल जाना पड़ा , जिसके बाद यह दंपत्ति पुलिस की निगरानी में अस्पताल लाया गया. अस्पताल में भी दंपत्ति अपने को होम क्वॉरेंटाइन करने के लिए कहते रहे , लेकिन डॉक्टरों की टीम ने इस दंपत्ति को टीआरसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया। वहीं डॉक्टरों की टीम के द्वारा इस दंपत्ति के ड्राइवर को भी 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन करने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें , की बीते दिवस जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा केंद्र सरकार के आदेशों के अनुक्रम में रेड एवं ऑरेंज जोन से जिले में वापस लौटने पर चिकित्सालय में स्क्रीनिंग कर 14 दिनों के लिए क्वारेंटीन होने के आदेश दिए हैं, जिसके क्रम में आज इस दंपती को भी संस्थागत क्वारेंटीन किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद समाचार : प्रसिद्ध छायाकार एवम सीआरएसटी के पूर्व प्रधानाचार्य व शिक्षक ए एन सिंह का निधन , कूटा ने जताया शोक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page