मार्च से पूर्व उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित – मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल/नैनीताल (nainilive.com ) – मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार भीमताल में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, वाहृय सहायतित एवं बीस सूत्रीय योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि मार्च से पूर्व उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला योजना के अन्तर्गत शासन स्तर से स्वीकृत 4906.00 लाख के सापेक्ष विभागों द्वारा 4578.26 धनराशि का व्यय किया गया जो 93.32 प्रतिशत रहा, राज्य सेक्टर मे शासन स्तर से 27186 लाख के सापेक्ष 22181.31 लाख व्यय हुये जो 81.59 प्रतिशत, केन्द्र पोषित योजना में शासन स्तर से 27586.51 लाख के सापेक्ष 23370.77 लाख की धनराशि व्यय हुई जो 84.72 प्रतिशत एवं वाहृय सहायतित सेक्टर के अन्तर्गत शासन स्तर से 2091.53 लाख के सापेक्ष 1055.05 लाख की धनराशि व्यय हुई जो 50.44 प्रतिशत है। उन्होने कहा जिन विभागों को अतिरिक्त धनराशि वापस करनी है उसे शीघ्र से शीघ्र वापस करना सुनिश्चित करें ताकि ससमय जरूरतमंद विभागों को धनराशि आवंटित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए


मुख्य विकास अधिकारी डा0 तिवारी ने कहा कि आगामी 2022-23 की जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र एवं वाहृय सहायतित सेक्टर योजनाओं मे उन्ही कार्यो को प्राथमिकता दी जाए जो कार्य रूके हुये है तथा जो 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं तथा नई योजनायंे अधिकारी जनप्रतिनिधियों से संवाद कर बनायेें।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा


उन्होने कहा कि जो विभाग डी श्रेणी मे हैं वे ए श्रेणी में आना सुनिश्चित करें और सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय बनाते हुये कार्यो को समयबद्व गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये है वन विभाग के द्वारा विकास योजनाओं मे जिन मामलों मे आपत्तियां हैं उनका निस्तारण शीघ्र कर लिया जाए। उन्होने सभी विभागों को निर्देश दिये कि सभी विकास योजनायें पूर्ण होने के उपरान्त ई-पोर्टल मे अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष मे जो कार्य पूर्ण हो चुके है अथवा चल रहे है उनकी अधुनान्त प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश समीक्षा के दौरान दिये।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक


बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी,अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला अर्थसंख्याधिकारी मुकेश नेगी,सहायक निदेशक डेयरी एनएस डंुगरियाल, ,डीपीआरओ सुरेश सती, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार, वन क्षेत्राधिकारी मुकुल चन्द्र शर्मा, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत के अलावा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page