जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारी सरकारी कार्यों के इतर हटकर करें अभिनव कार्य – डॉ0 धन सिंह रावत

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com ) – चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने सर्किट हाउस, काठगोदाम में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के सम्बन्ध में बैठक ली।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री डॉ धन सिंह ने जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को सरकारी कार्यों के इतर हटकर अभिनव कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि यहाँ के स्थानीय लोगों की आर्थिकी को सशक्त करने के लिए लीग से हटकर कार्य करने की आवश्यकता है जिससे स्थानीय मांग व आवश्यकता के अनुसार कार्य कर विकास को गति दी जा सके।राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व फ्लोरेंस नाइटन्गेल प्राप्त नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती शशिकला पांडेय व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कौस्तुभ चन्द्र जोशी को सम्मानित किया।


 बैठक में मंत्री डॉ रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी, नैनीताल को जनपद के प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने, शिक्षक विहीन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था करने, पूर्व में जिले में प्राथमिक शिक्षा में प्रोन्नति , समायोजन व अन्य आधार पर हुए नियम विरुद्ध तबादलों को तत्काल निरस्त करते हुए मूल विद्यालयों में ही प्रोन्नत व अन्य शिक्षकों को तैनाती देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का 22वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया बड़ी धूम-धाम से

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा मधुमेह के मरीजों को निःशुल्क इन्सुलिन के इंजेक्शन दिए जा रहे है। सीएमओ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद में नियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिमाह मरीजों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अनुश्रवण के निर्देश दिए।


 बैठक में मण्डलायुक्त दीपक रावत ने कुमाऊँ मण्डल के अंर्तगत किये जा रहे अभिनव कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि खटीमा में क्रोकोडाइल इको पार्क, उधमसिंह नगर में जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु ई चौपाल समाधान योजना, अल्मोड़ा के इनक्यूबशन सेंटर में कैमोमाइल टी आदि कार्य किये जा रहे है। बैठक में वन विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रतिभाग न करने पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
 

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत

 रामगढ़ के सेब बाग़ान में कृषक करेंगे भ्रमण।
बैठक में मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जिलाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए उनसे जनपद में हो रहे अभिनव कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में हॉर्टी टूरिज्म कल्चर को प्रोमोट किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बंजर पड़े राजकीय उद्यानों को संरक्षित कर पुनर्जीवित किया जा रहा है। रामगढ़ में एप्पल ऑर्चर्ड विकसित किया गया है। मंत्री डॉ रावत ने जनपद के व अन्य जिले के कृषकों को भी रामगढ़ के बागान का भ्रमण कराने को कहा जिससे अन्य कृषक भी प्रोत्साहित हो व एक्सपोज़र मिले।


पर्यटन के क्षेत्र में जनपद के लिए तैयार किये जा रहे है 15 व्यावसायिक पैराग्लाइडर्स।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से कमर्शियल पायलट बनाने हेतु 15 सदस्य दल को पर्यटन विभाग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार


 पहाड़ी संस्कृति व वास्तुकला से सवारी जा रही है पर्यटन नगरी।


जिलाधिकारी धीराज गबर्याल ने बताया कि गौथिक शैली में पटालों से नैनीताल के साथ ही हल्द्वानी के रामलीला मैदान व पटेल चौक को सँवारा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पहाड़ी हुनर को संरक्षित कर इसे पर्वतीय इलाकों में रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम बनाया जा सकता है। इसके साथ ही कुमाऊँनी भाषा पाठ्यक्रम, मनरेगा के तहत गेठिया में उपवन चेतना व अन्य कार्य किये जा रहे है।


 इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, डॉ मोहन सिंह बिष्ट, सरिता आर्य, ब्लॉक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, प्रोफेसर ओ पी एस नेगी, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, हेमंत द्विवेदी, प्रताप रावत, मुकेश बोरा, साकेत अग्रवाल, डीएसटीओ डॉ मुकेश सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page