पंजाब में 4 मई से 18 मई तक कर्फ्यू जारी रहेगा: कैप्‍टन अमरिंदर सिंह

Share this! (ख़बर साझा करें)

चंडीगढ़ (nainilive.com)- पंजाब के सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने 18 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का आदेश दिया है.  मुख्‍यमंत्री  ने कहा कि 4 मई से 18 मई तक प्रदेश में कर्फ्यू बना रहेगा. उन्‍होंने कहा, ”घर के एक छोटे से करने में बैठना बड़ा मुश्किल होता है. लोग अपने घरों में बैठे हैं, मैं उनकी परेशानी समझता हूं. लंबे समय तक घर में बैठना एक कुर्बानी देने के बराबर है. लेकिन यह कुर्बानी आपने अपने पंजाब, अपने दोस्‍तों और अपने रिश्‍तेदारों के लिए दी है. इसकी जरूरत भी थी. आप दुनिया को देखों जहां पर इतना कुछ हो रहा है. आप अमेरिका को देख रहे हो, वहां पर 50 हजार लोगों की मौत हो गई है और 10 लाख से ज्‍यादा लोग बीमार हैं.

सीएम ने कहा, ”कोरोना वायरस की वजह से पंजाब में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा हुआ है. मैं आपको बता दूं कि यह बीमारी अभी ठीक नहीं होगी, बल्‍कि आगे बढ़नी वाली हैं. ऐसे में मैंने लोगों को कहा था कि मैं उनको कुछ राहत देने वाला हूं. ऐसे में सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे लोग अपने घरों से बाहर आ सकते हैं. इस समय पर दुकान भी खुलेंगी. जो उद्योग खोलना चाहते हैं, वह खोल सकते हैं, लेकिन इसमें एक बात का ध्‍यान रखना होगा कि वह यहां पर काम करने वाले लोगों की सुरक्षा कर सके. इसके लिए कंपनियों को पूरी सुरक्षा अपनानी होगी.

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि 4 मई से 18 मई तक लगातार पंजाब में कर्फ्यू बना रहेगा और 4 घंटों की लोगों को छूट दी जाएगी. उन्‍होंने कहा कि 2 हफ्ते के बाद अगर सबकुछ ठीक रहता है तो लोगों को और भी राहत दी जा सकती है. प्रदेश के बाहर रहने वाले लोगों को भी वापस लाया जाएगा, इसके लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page