कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों को मिल रहा शिकायतों का त्वरित समाधान

हल्द्वानी ( nainilive.com) – कैंप कार्यालय में शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया। जनसुनवाई में भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण और सड़क से संबंधित समस्याएं मुख्य रूप से सामने आईं।
विगत जनसुनवाई में सुन्दर सिंह निवासी पटनगांव मूलाकोट चम्पावत ने बताया कि उनके द्वारा 1500 वर्ग फीट भूमि क्रय की थी इकरारनामा के अनुसार सुन्दर सिंह द्वारा 13 लाख की धनराशि एडवांस के रूप में मनोज सिंह धपौला को दी गई। समयावधि के भीतर उक्त भूमि की रजिस्ट्री नही कराने पर सुन्दर सिंह ने 13 लाख की धनराशि मनोज सिंह धपौला से वापस दिलाने का अनुरोध किया। जिस पर आयुक्त ने मनोज को समयावधि में धनराशि वापस दिलाने हेतु निर्देश दिये। उक्त के सम्बन्ध में मनोज सिंह द्वारा 4.5 लाख की धनराशि वापस कर दी तथा शेष धनराशि समयावधि में वापस करा दी जायेगी।
विगत मई माह में पत्रकारों के हुये लिफ्ट हादसे की शिकायत पर आयुक्त ने सिटी मजिस्ट्रेट को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिये थे। उक्त के सम्बन्ध में शनिवार को लिफ्ट संचालक एवं भवन स्वामी के द्वारा बताया कि लिफ्ट का संचालन मानकों के अनुसार कर दिया है और लिफ्ट में सिक्योरिटी गार्ड के साथ ही लिफ्ट में क्षमता का अलार्म भी लगा दिया है। आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार की पुनर्रावृत्ति भविष्य में ना हो इसके लिए समय-समय पर मानिटरिंग भी की जाए।
राधा पाण्डे निवासी मुखर्जी नगर जगतपुरा ने बताया कि उनके भूखण्ड को बाईपास के लिए अधिगृहण किया गया लेकिन उनको जो मुआवजा दिया गया मौजूदा सर्किट रेट के अनुसार नही दिया गया। उन्होंने अधिगृहित किये गये भूखण्ड का उचित मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया। आयुक्त ने भू आधिपत्य अधिकारी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने कहा कि पटवारी (राजस्व उपनिरीक्षक) द्वारा दाखिल खारिज के समय जो प्रतिवेदन लगाई जाती है उनमें काफी खामियां होती है। उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज में प्रतिवेदन लगाते समय भलीभांति अभिलेख एवं भू-खण्ड का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त ही सही रिपोर्ट लगायें, उन्होंने कहा जानबूझ कर गलत प्रतिवेदन लगाई जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।
जनसुनवाई में रविन्द्र कौर ने भूमि में कब्जा दिलाने का अनुरोध किया,सतीश खुल्वे निवासी अम्बा बिहार हल्द्वानी ने पुत्र के लापता के सम्बन्ध में,मनोज कुमार बधानी ने धोखाधडी से जाति परिवर्तित कर अकृषक घोषित किये जाने के सम्बन्ध में तथा रामपाल कत्था फैक्ट्री ने भवन स्वामी द्वारा समान को जब्त कर साम्रगी बाहर फेंकने की शिकायत की। आयुक्त द्वारा अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया।




नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.