राहुल गांधी ने कहा, सत्ता के लिए पूरे देश को भी जला देगी भाजपा, मणिपुर पर क्यों नहीं बोल रहे पीएम मोदी

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली – मणिपुर को लेकर देश में राजनैतिक माहौल गर्म है. सत्तापक्ष व विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. दोनों पार्टियों के बीच पलटवार की राजनीति चल रही है. इस सबके के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए राहुल गांधी का वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता के लिए भाजपा देश को भी जला देगी, मणिपुर पर पीएम नरेन्द्र मोदी क्यों नही बोल रहे है.

राहुल गांधी ने अपने इस वीडियों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है. वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है. राहुल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ सत्ता चाहती है, सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकती है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे. इनको देश के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा-आरएसएस व  कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस की विचारधारा, संविधान की रक्षा, देश को जोडऩे व सामाजिक असमानता के खिलाफ लडऩे की है. वहीं भाजपा-आरएसएस चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाए, देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो. उन्होंने कहा कि आपके दिल में देश-प्रेम है. जब देश को चोट लगती है, देश के किसी नागरिक को चोट लगती है तो आपके दिल को भी चोट लगती है. आप उदास हो जाते हैं. मगर भाजपा-आरएसएस के लोगों को कोई दु:ख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांटने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कार्यक्रम में किया मौके पर जनसमस्याओं का समाधान
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page