रेल अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्वोत्तर रेलवे को नई ऊँचाईयों पर ले जाने के लिये प्रतिबद्ध रहे – त्रिपाठी
राज कमल गोयल , नैनीताल ( nainilive.com)- 65वाॅ रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2020 का आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर में किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने आन लाइन कार्यक्रम के माध्यम से इज्जतनगर मंडल के दो अधिकारियों सहित 18 रेल कर्मचारियों को विशिष्ठ रेल सेवा पदक, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक त्रिपाठी ने इज्जतनगर मंडल को संरक्षा, वाणिज्य, विद्युत, लेखा, कार्मिक एवं राजभाषा अंतर्मडलीय कार्यकुशलता शील्डें भी प्रदान कीं। इज्जतनगर स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का पुरस्कार एवं स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की गई। साथ ही बरेली सिटी रेलवे स्टेशन को बी-श्रेणी में सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी से सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्तकर्ताओ में उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर/प्लांट, यांत्रिक कारखाना नवीन शर्मा, मंडल परिचालन प्रबंधक आशीष कुमार त्रिपाठी, यातायात निरीक्षक सुनील कुमार राय, स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार सिंह, गेटमैन सितारा खातून, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सवारी एवं माल डिब्बा वेद प्रकाश पांडे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/कैरेज रिपेयरिंग शॉप, यांत्रिक कारखाना अमित कुमार, टीएमसी-।।।/टेलीफोन एक्सचेंज प्रेम शंकर, वरिष्ठ टिकट परीक्षक हेमंत कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/गाड़ी प्रकाश, यांत्रिक कारखाना रामानंद पांडे, लोको पायलट/यात्री अकील अहमद, सहायक लोको पायलट शंभू चैधरी, लोको पायलट/माल श्री बृजेंद्र सिंह, तकनीशियन/एफसीडी-।।। जयप्रकाश, कार्यालय अधीक्षक/कार्मिक सुंदर सिंह, सारंग-। अधीन सेक्शन इंजीनियर/निर्माण देवी प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल करुणेश मिश्र एवं मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक/सामान्य भंडार डिपो राम सरन सम्मलित हैं।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : दिल्ली- एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में आया भूकंप का झटका
महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने सभी पुरस्कार प्राप्तकत्र्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी रेल अधिकारी एवं कर्मचारी आगामी वर्ष में भी पूर्वोत्तर रेलवे को नई ऊँचाईयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता के तहत सभी परियोजनाओं को समय से पूरा करेंगे तथा संरक्षित, सुरक्षित, निरापद, आरामदेय, समय पालन एवं स्वच्छता पूर्ण रेल संचलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
मंडल रेल प्रबधक आशुतोष पंत ने महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में व्यक्तिगत पुरस्कारों एवं अंतर्मडलीय कार्यकुशलता शील्डें प्रदान कीं।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी के लापता प्रॉपर्टी व्यवसायी का शव मिला रामनगर के जंगल से
यह भी पढ़ें : निजी स्कूल अभिवावकों से वसूल रहे है मनमाफिक फीस:सभासद मनोज साह जगाती
यह भी पढ़ें : नैनीताल में साईकिल चलाने को लेकर बच्चो के दो गुटों में हुवा खूनी संघर्ष
नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.