राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 5 नए जज, केंद्र को भेजा प्रस्ताव
Rajasthan न्यूज डेस्क (nainilive.com)- राजस्थान हाईकोर्ट को एक नहीं बल्कि पांच नए जज मिलने जा रहे है। इसकी सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केन्द्र की मोदी सरकार से की है। गौरतलब है कि इसमेें 4 वकील और एक न्यायिक सेवा अधिकारी शामिल होंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में जज के लिए तकरीबन 50 पद हैं। जबकि लेकिन वर्तमान 21 पद पर जज कार्यरत हैं। वही शेष पद रिक्त चल रहे हैं। जिसके मद्देनजर ये कदम उठाया गया है। इस फैसले से पूर्व सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की तीन दिन तक बैठक हुई।
गौरतलब है की सुप्रीम कोर्ट ने 1993 में 9 जजों की बेंच ने आदेश पारित किया और कॉलेजियम सिस्टम की शुरुआत की थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चीफ जस्टिस के अलावा चार सीनियर मोस्ट जज होते हैं।