राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ हुआ, एनडीएमसी ने पारित किया प्रस्ताव, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com) –  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मशहूर राजपथ को अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पारित हो गया. गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी कर्तव्य पथ का नामकरण और उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ करने के संबंध में सात सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई थी और प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ सितंबर की शाम को पूरे क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे, जिसका सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत पुनरुद्धार किया गया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस बाबत कहा कि आज की बैठक ऐतिहासिक थी. इस स्पेशल मीटिंग में सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव पारित हुआ. राजपथ का नाम पहले किंग्सवे था. हमें गुलामी की हर निशानी को बदलना होगा. उन्होंने कहा, इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page