कुमाऊं कमिश्नर से रामनगर विधायक ने बैठक करके रामनगर की समस्याओं पर करी चर्चा
जिला विकास प्राधिकरण, बहुउपयोगी भवन और नियमितीकरण पर निकलेंगे सकारात्मक परिणाम
संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com)- रामनगर की समस्याओ को लेकर विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने मंडल आयुक्त अरविंद सिंह हयांकी से वार्ता करके विभिन्न सवालों पर चर्चा की और समाधान के कदम उठाने के लिए कहा। इस दौरान रामनगर में निर्माणाधीन बहुउपयोगी भवन के बचे हुए कार्य को तुरंत पूर्ण करवाने हेतु साढ़े बाईस लाख की धनराशि जिला विकास प्राधिकरण से अवमुक्त करने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए। वहीं जिला विकास प्राधिकरण में भूमि व भवनों का मानचित्र पास करवाने में आ रही दिक्कतों को भी दूर करने मे आश्वासन दिया और इसके लिए एसडीएम कार्यालय स्तर से ही मानचित्र पास करने की व्यवस्था के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही। वहीं, नगर की चार कॉलोनियों पम्पापुरी, भरतपुरी, दुर्गापुरी व कौशल्यापुरी के नियमितीकरण व मालिकाना हक को लेकर कार्यवाही तेज करने के लिए मंडल आयुक्त से विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर वार्ता की गई। इन कॉलोनियों में बंदोबस्त की कार्यवाही चल रही है। शिष्टमंडल ने भूमि के कुछ हिस्से के नजूल में आने की वजह से हाईकोर्ट के एक आदेश की वजह से विलम्ब की जानकारी देते हुए लालकुआं नगर पंचायत की तर्ज पर भूमि का मालिकाना हक देने के लिए कवायद की वकालत की है। आयुक्त श्री हयांकी ने पूरे प्रकरण का परीक्षण करके राजस्व सचिव से चर्चा करने की बात कही। विधायक ने नियमितीकरण को लेकर जल्दी ही शासन स्तर पर कार्यवाही तेज करने की बात कही। इस दौरान मंडल आयुक्त से विधायक श्री बिष्ट ने रामनगर की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की बात कही। शिष्टमंडल में विधायक श्री बिष्ट के अलावा भाजपा नेता गणेश रावत, कैप्टन पीएस बिष्ट, यशपाल रावत, इंदर मेहरा आदि शामिल रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.