भारी वाहनों के लिए 45 दिन बाद खुला रानीबाग पुल

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- 45 दिन के बाद भारी वाहनों के लिए रानीबाग पुल आज से खोल दिया गया है। भारी वाहनों को वाया ज्योलीकोट-भवाली मार्ग से जाना पड़ा रहा था। काठगोदाम रानीबाग पुल का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद भारी वाहनों को हल्द्वानी से भीमताल और भीमताल से हल्द्वानी आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया था। बड़े वाहनों को आवाजाही पर पूर्ण रुप से रोक लगा दी गई थी। हल्द्वानी से भीमताल और भीमताल से हल्द्वानी केवल छोटे वाहनों के लिए पुल को सुचारु किया गया था। लेकिन आज से भारी वाहनों के लिए पुल को पूर्ण रुप सुचारू कर दिया दिया गया है। कंपनी इंजीनियर शंकर त्रिवेदी ने बताया कि भारी वाहन जैसे रोडवेज की बसें, ट्रक, डंपर, माहवाहक, को पुल को आज से खोल दिया गया है। पुराने पुल के पास सड़क को सही करा दिया है। साथ नए टू लेन पुल का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।

इन वाहनों को हो रही दिक्कत

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा

बता दें कि तीन माह पूर्व रानीबाग पुल के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने से भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी, जबकि कुछ दिन बाद सड़क को सही कराकर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया था। वहीं भारी वाहनों को ज्योलीकोट-भवाली मार्ग होते हुए निकाला जा रहा था। इससे अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पहाड़पानी, धारचूला, पिथौरागढ़, रानीखेत, भीमताल, धानाचूली, भवाली, मुनस्यारी समेत कुमाऊं मंडल की रोडवेज, केमू की बसों और डंपर, कैंटर वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की समस्या को देखते हुए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोनिवि के अधिकारियों को दस दिन में मार्ग खोलने को कहा था।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page