बारिश के कारण टूटा राजधानी को ऋषिकेश से जोड़ने वाला रानीपोखरी पुल, मचा हड़कंप
Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में बारिश अपना रोद्र रूप धरण कर चुकी है। मसूलाधार बारिश के चलते आए दिन भयानक तस्वीरें तो सामने आ ही रही है बल्कि आए दिन कई राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित होते नजर आ रहे है। बता दे कि भारी बारिश के चलते राजधानी देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण रानीपोखरी पुल टूट गया है। जिसके चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। बताया जा रहा है कि जब पुल से गाड़ियां गुजर रही थी, कि तभी अचानक यह बड़ा हादसा हो गया।
आपको बता दे कि भारी का कहर केवल राजधानी देहरादून में ही नहीं देखने को मिल रहा है। बल्कि उत्तराखंड के तमाम ऐसे जिले है। जहां बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो रहे है और जिला प्रशासन को रूट डाइवर्ट करना पड़ रहा है। दरअसल टिहरी गढ़वाल में भी ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फकोट और आगराखाल के बीच भिन्नूखाला में पूरी सड़क गधेरे के पानी से कट कर साफ हो गयी। जबकि एनएच-58 पहले से ही बाधित है। वही दोनों बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से लोगों का काफी परेशानियां भी हो रही है।