रिकॉर्ड 6 माह में बने रानीपोखरी पुल का सीएम धामी ने किया लोकार्पण
न्यूज डेस्क देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रानीपोखरी, देहरादून में अयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं कई घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने भानियावाला-ऋषिकेश मोटर मार्ग में 280 मीटर लंबे रानीपोखरी सेतु एवं विधानसभा विकासनगर के अन्तर्गत लम्बरपुर लांघा मोटर मार्ग में शीतला नदी पर बने 180 मीटर लंबे सेतु के निर्माण कार्य का लोकार्पण करने के साथ ही पुल का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत सनगांव पुल से कंडोली खर्क मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, लच्छीवाला रेंज कार्यालय से दुधली (वन विभाग मार्ग) की मरम्मत के कार्य किए जाने की घोषणा की गई। श्री कालू सिद्ध मंदिर से धन्याड़ी तक वन विभाग मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, हर्रावाला में राजकीय कन्या हाईस्कूल के लिये तीन कक्ष व शौचालय निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री श्री धामी ने पुल के उद्घाटन पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि राजधानी एवं ऋषिकेश के साथ ही गढ़वाल को जोड़ने वाला यह पुल अत्यधिक महत्वपूर्ण है, इसके पुनर्निर्माण से क्षेत्रीय जनता के साथ ही उत्तराखण्ड आने वाले सैलानियों को भी सुगमता होगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने लम्बरपुर लांघा मोटर मार्ग एवं रानीपोखरी में बने दोनों पुलों के निर्माण में शामिल रहे लोक निर्माण के सभी अधिकारियों, केंद्रीय एजेंसियों और मेहनतकश कामगारों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा उत्तराखण्ड में कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार सड़कों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है, आज प्रदेश में जिस स्तर पर सड़को का निर्माण कार्य किया जा रहा है वह अभूतपूर्व है। हमने चारधाम सड़क परियोजना की ही तरह मानसखंड कॉरिडोर को भी राज्य का फ्लैगशिप प्रोजेक्ट पर कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में केवल नए मार्गों का निर्माण ही नहीं कर रहे बल्कि इन पर आवाजाही को सुरक्षित करने का भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार जिस भी कार्य का शिलान्यास करती है उसका लोकार्पण भी करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जन-जन की आशा को सफलता में परिवर्तित करेंगे। हमने यह सभी विभागों एवं अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि किसी भी कार्य योजना को तय समय में पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए ताकि समय एवं संसाधनों की बचत हो सके। इस अवसर पर सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, विधायक श्री बृजभूषण गैरोला आदि उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.