रायगढ़: भूस्खलन की चपेट में आया पूरा गांव, पांच की मौत- 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

Share this! (ख़बर साझा करें)

महाराष्ट्र (nainilive.com) –  महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारी बारिश के बाद भूस्खलन आने से पूरा गांव ही चपेट में आ गया है। इस हादसे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटी हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भूस्खलन की इस घटना में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार खालापुर कस्बे के निकट भारी बारिश के कारण एक आदिवासी गांव इरसाल वाड़ी पर पहाड़ी खिसक गई, जिससे बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे दब गए। राज्य सरकार में मंत्री उदय सामंत के अनुसार, इस घटना में बचाव कार्य जारी है। अब तक 100 लोगों को बचाया गया है। इस भूस्खलन में आदिवासी लोगों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना स्थल पर करीब 30 से अधिक परिवार फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

बता दें कि राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को रायगढ़ के लिए “रेड अलर्ट” जारी किया है। जिला प्रशासन ने भूस्खलन की घटना के बाद बचाव अभियान में गैर सरकारी संगठनों से आगे आने और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की सहायता करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

रायगढ़ के जिला कलेक्टर योगेश म्हासे ने बताया कि घटना आधी रात को हुई और एक उप-विभागीय अधिकारी और खोपोली के तहसीलदार की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page