कड़ी मशक्कत के बाद खुला हल्द्वानी – अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग, मिली राहत

Share this! (ख़बर साझा करें)

Uttarakhand न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )– पर्यटक सहित राहगीरों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल हल्द्वानी – अल्मोड़ा को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए जिला प्रशासन ने खोल दिया है। आपको बता दे कि पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। वही भूस्खलन के चलते आए दिन पहाड़ियां भी दरक रही है। जिनकी खौफनाक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके चलते लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है।

वही शुक्रवार को नैनीताल के बलियानाला की पहाड़ी खिसकने से वीरभट्टी पुल में काफी मात्रा में मलबा आ गाया था। इतना ही नहीं बल्कि इस मलबे के चपेट में एक बस भी आई थी। जबकि जैसे-तैसे यात्रियों ने खिड़कियों से खूद कर अपनी जान बचाई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और फिर एक्शन में आई जिला प्रशासन ने उस राष्ट्रीय राजमार्ग का आवागमन हेतु पूरी तरह से बंद कर दिया था। लेकिन अब चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आज प्रशासन ने छोटे वाहनों के आवागमने के मद्देजनर खोल दिया है। गौरलतब है कि अब भी राजमार्ग पर मलबा पड़ा हुआ है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से की शिष्टाचार मुलाकात
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page