प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी एवं एरीज गवर्निंग बॉडी के पूर्व चेयरमैन प्रो श्री कृष्ण जोशी का निधन

Share this! (ख़बर साझा करें)

अंचल पंत, नैनीताल ( nainilive.com )- प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी , आर्य भट्ट प्रेक्षण शोध संस्थान नैनीताल की गवर्निंग बॉडी के पूर्व चेयरमैन एवं सीएसआईआर के पूर्व महानिदेशक रहे पद्मभूषण प्रो श्री कृष्ण जोशी का निधन हो गया है. 85 वर्षीय प्रो जोशी बीते काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। कल रात्रि उपचार के दौरान गुरुग्राम में उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रो जोशी उत्तराखंड के चम्पावत जिले के देवीधुरा के समीप के अनर्पा ग्राम के मूल निवासी थे। एक जाने माने भौतिक विज्ञानी के रूप में प्रो जोशी को भौतिकी के क्षेत्र में जाना जाता था. वर्ष 1962 में अल्लाहाबाद विश्वविद्यालय से आपने भौतिकी में पीएचडी की उपाधि हासिल की थी. आपके शुरूआती शोध का विषय मेटल एवं इन्सुलेटर्स में फोनोन्स का अध्धयन था लेकिन बाद में आपने कंडेंस्ड मटर एवं कलिसिओं की अपना प्रिय शोध का विषय बना लिया था. वर्ष 1967 से 1986 तक आप आईआईटी रूड़की में भौतिकी के प्रोफेसर रहे एवं उसके बाद 1986 से 1991 तक नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी के निदेशक रहे. वर्ष 1991 में आपको देश की प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं औद्योगिक शोध हेतु समर्पित संस्थान सीएसआईआर ( CSIR– The Council of Scientific and Industrial Research) का महानिदेशक बनाया गया, जिसमे आप वर्ष 1995 तक कार्यरत रहे. भौतिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 1991 में आपको पद्मश्री एवं वर्ष 2003 में पद्मभूषण से भी पुरुस्कृत किया गया था. वर्ष 2014 से 2016 के बीच आर्य भट्ट प्रेक्षण शोध संस्थान नैनीताल ARIES की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन भी रहे। बिरला इंस्टिट्यूट भीमताल के भी आप चेयरमैन रहे. कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कारों से सम्मान्तित प्रो जोशी , जिसमे वर्ष 1972 में शांति स्वरुप भटनागर अवार्ड फॉर फिजिकल साइंसेज, वाटरमुल्ल मेमोरियल प्राइज 1965 , सीएसआईआर सिल्वर जुबली अवार्ड 1973 , मेघनाद साहा अवार्ड फॉर रिसर्च इन थेओरिटिकल साइंसेज 1974 , FICCI अवार्ड इन फिजिकल साइंसेज 1990 आदि शामिल थे। वर्ष 1994 में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल , वर्ष 1995 में कानपूर विश्वविद्यालय , वर्ष 1996 में बनारस हिन्दू विश्विद्यालय एवं वर्ष 2005 में बर्दवान विश्विद्यालय ने आपको डीएससी की उपाधि से सम्म्मानित किया था.

एरीज के निदेशक प्रो दीपांकर बनर्जी ने प्रो जोशी के निधन पर शोक जताते हुए कहा की देश ने एक उत्कृष्ट भौतिक विज्ञानी को खो दिया। एरीज के डॉ वहाबुद्दीन, डॉ शशि भूषण पांडेय ,डॉ नरेंद्र सिंह , डॉ संतोष जोशी , डॉ. अमितेश , रविंद्र कुमार , डॉ. मनीष, डॉ कुंतल मिश्रा आदि ने प्रो जोशी के निधन पर शोक जताया है.

वहीँ भीमताल स्थित बिरला इंस्टिट्यूट के रजिस्ट्रार डॉ हेम चंद्र पांडेय ने बिरला इंस्टिट्यूट के पूर्व चेयरमैन रहे प्रो जोशी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने शोक सन्देश में कहा , की देश ने एक प्रमुख भौतिक विज्ञानी को खो दिया है, जिसकी पूर्ति संभव नहीं।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page